चेहरे की देखभाल के लिए कई महिलाएं पार्लर पर निर्भर रहती हैं। जहां महंगे और केमिकल वाले प्रो़डक्ट स्किन पर लगाए जाते हैं। जिससे कि त्वचा ग्लो करें। लेकिन त्वचा की देखभाल के लिए पार्लर जाने का समय चाहिए। जो कि हर गृहिणी और कामकाजी महिलाओं के लिए संभव नहीं होता है। ऐसे में वो अपनी त्वचा के साथ लापरवाही करती हैं। अगर आप चाहती हैं कि त्वचा फेशियल जैसी ग्लो करें। तो अंडे के फेसपैक को लगाकर देखें। ये त्वचा की लगभग हर समस्याओं को दूर करने का काम करता है। बस इसे अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर लगाने की जरूरत है। तो चलिए जानें कैसे तैयार करें अंडे का फेसपैक, जिससे त्वचा में आ जाए नेचुरल ग्लो।
{"_id":"633686c53c807822520adc75","slug":"egg-face-pack-for-glowing-skin","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Egg Facepack: अंडे के फेसपैक से त्वचा की इन समस्याओं से मिल जाता है छुटकारा","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Egg Facepack: अंडे के फेसपैक से त्वचा की इन समस्याओं से मिल जाता है छुटकारा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Fri, 30 Sep 2022 11:44 AM IST
विज्ञापन

face
- फोटो : istock

Trending Videos

egg
- फोटो : istock
ब्लैकहेड्स हटाए
नाक और ठोढ़ी पर निकले ब्लैकहेड्स त्वचा की रंगत पर भद्दे दिखते हैं। इसलिए इन्हें दूर करने के लिए अंडे के सफेद भाग को कॉर्नस्टॉर्च और एक छोटे चम्मच शक्कर के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट कम स्क्रब से त्वचा को हल्के हाथों से रगड़ें। ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात मिल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

egg
- फोटो : istock
ड्राई स्किन
अगर आप अपनी ड्रार्ई स्किन से परेशान रहती हैं तो अंडे के सफेद भाग को एक चम्म शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे से लेकर गर्दन और हाथों पर भी लगा लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

avacodo
- फोटो : istock
चेहरे पर चाहिए एक्स्ट्रा ग्लो
चेहरे की त्वचा को पोषण देना है जिससे स्किन ग्लो करे। तो अंडे को ऐवाकॉडो के साथ मिलाकर लगाएं। इस फेस पैक को बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग को बाउल में निकालकर उसमे ऐवाकॉडो के पके हुए हिस्से को मैश कर मिला लें। साथ में दही मिला लें एक चम्मच। बस इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर करीब बीस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को धो लें। ये फेसपैक त्वचा को हाई़ड्रेट करता है और पोषण देता है। वहीं यूवी किरणों से बचाने के साथ ही त्वचा को मुलायम बनाता है। तो अगर चेहरे की देखभाल करनी है तो इस फेसपैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकती हैं।