Avoid These Mistakes to Prevent Hair Fall: मौसम के बदलने के समय शरीर के साथ-साथ हमारे बालों की सेहत पर भी गहरा असर पड़ता है। ठंड, गर्मी, और बारिश के बदलाव से बाल कमजोर हो जाते हैं, टूटने लगते हैं और झड़ना भी शुरू हो जाता है लेकिन अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो बालों के नुकसान को और बढ़ा देती हैं।
ये गलतियां हमारी रोजमर्रा की आदतों में छुपी होती हैं, जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे उन बड़ी गलतियों के बारे में, जो आपके बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण मानी जाती हैं। अगर आप अपने बालों को मजबूत, स्वस्थ और घने रखना चाहते हैं तो इन गलतियों को दोहराने से बचें।
2 of 7
हर दिन बाल धोना
- फोटो : Adobe stock
हर दिन बाल धोना
बदलते मौसम में अक्सर ऐसा लगता है कि बाल काफी चिपचिपे हो रहे हैं। ऐसे में लोग बालों को सही करने के लिए हर दिन हेयर वॉश कर लेते हैं, जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बालों की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिस कारण वो कमजोर टूटने लगते हैं।
3 of 7
गर्म पानी का इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
गर्म पानी का इस्तेमाल
बहुत से लोगों को हमेशा गर्म पानी से ही नहाना पसंद होता है, और वो हेयर वॉश भी गर्म पानी से ही करते हैं। बालों में गर्म पानी न सिर्फ उनकी नमी को छीन लेता है, बल्कि इसकी वजह से बाल बाल रूखे और झड़ने लगते हैं। ऐसे में हमेशा एक दम सादा या ठंडे पानी से ही बाल धोएं। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा ठंडा भी न हो।
4 of 7
गीले बालों को बांध लेना
- फोटो : Adobe stock
गीले बालों को बांध लेना
सुबह के समय जो महिलाएं अपने बालों को धोती हैं, उनके पास इतना समय नहीं होता कि वो बालों को सही से सुखाएं। ऐसे में बालों में एक तो फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और उसके साथ-साथ इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। जिस कारण बाल तेजी से टूटते हैं।
5 of 7
हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल
बालों में जितना हो सके प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त शैंपू, कंडीशनर या हेयर स्प्रे का बार-बार इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी भी एक लिमिट तय करें। किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल बालों को कमजोर बना देता है।