Avoid These Mistakes to Prevent Hair Fall: मौसम के बदलने के समय शरीर के साथ-साथ हमारे बालों की सेहत पर भी गहरा असर पड़ता है। ठंड, गर्मी, और बारिश के बदलाव से बाल कमजोर हो जाते हैं, टूटने लगते हैं और झड़ना भी शुरू हो जाता है लेकिन अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो बालों के नुकसान को और बढ़ा देती हैं।
{"_id":"68cb8486744abc360e0852c2","slug":"hair-care-tips-in-hindi-avoid-these-mistakes-to-prevent-hair-fall-2025-09-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care Tips: बदलते मौसम में भूल से भी न करें ये 6 गलतियां, वरना टूटते बालों को रोक नहीं पाएंगे","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care Tips: बदलते मौसम में भूल से भी न करें ये 6 गलतियां, वरना टूटते बालों को रोक नहीं पाएंगे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:49 AM IST
सार
Avoid These Mistakes to Prevent Hair Fall: अगर आप नहीं चाहते कि इस बदलते मौसम में आपके बालों भी पत्तों की तरह झड़ने लगें तो ये लेख आपके काम का है।
विज्ञापन
बदलते मौसम में भूल से भी न करें ये 6 गलतियां, वरना टूटते बालों को रोक नहीं पाएंगे
- फोटो : adobe stock
Trending Videos
हर दिन बाल धोना
- फोटो : Adobe stock
हर दिन बाल धोना
बदलते मौसम में अक्सर ऐसा लगता है कि बाल काफी चिपचिपे हो रहे हैं। ऐसे में लोग बालों को सही करने के लिए हर दिन हेयर वॉश कर लेते हैं, जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बालों की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिस कारण वो कमजोर टूटने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्म पानी का इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
गर्म पानी का इस्तेमाल
बहुत से लोगों को हमेशा गर्म पानी से ही नहाना पसंद होता है, और वो हेयर वॉश भी गर्म पानी से ही करते हैं। बालों में गर्म पानी न सिर्फ उनकी नमी को छीन लेता है, बल्कि इसकी वजह से बाल बाल रूखे और झड़ने लगते हैं। ऐसे में हमेशा एक दम सादा या ठंडे पानी से ही बाल धोएं। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा ठंडा भी न हो।
बहुत से लोगों को हमेशा गर्म पानी से ही नहाना पसंद होता है, और वो हेयर वॉश भी गर्म पानी से ही करते हैं। बालों में गर्म पानी न सिर्फ उनकी नमी को छीन लेता है, बल्कि इसकी वजह से बाल बाल रूखे और झड़ने लगते हैं। ऐसे में हमेशा एक दम सादा या ठंडे पानी से ही बाल धोएं। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा ठंडा भी न हो।
गीले बालों को बांध लेना
- फोटो : Adobe stock
गीले बालों को बांध लेना
सुबह के समय जो महिलाएं अपने बालों को धोती हैं, उनके पास इतना समय नहीं होता कि वो बालों को सही से सुखाएं। ऐसे में बालों में एक तो फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और उसके साथ-साथ इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। जिस कारण बाल तेजी से टूटते हैं।
सुबह के समय जो महिलाएं अपने बालों को धोती हैं, उनके पास इतना समय नहीं होता कि वो बालों को सही से सुखाएं। ऐसे में बालों में एक तो फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और उसके साथ-साथ इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। जिस कारण बाल तेजी से टूटते हैं।
विज्ञापन
हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल
बालों में जितना हो सके प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त शैंपू, कंडीशनर या हेयर स्प्रे का बार-बार इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी भी एक लिमिट तय करें। किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल बालों को कमजोर बना देता है।
बालों में जितना हो सके प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त शैंपू, कंडीशनर या हेयर स्प्रे का बार-बार इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी भी एक लिमिट तय करें। किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल बालों को कमजोर बना देता है।