{"_id":"68cbedf262dfb9427a015c95","slug":"skin-care-tips-for-maternity-days-in-hindi-pregnancy-me-skin-care-kaise-karein-2025-09-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: गर्भवती महिलाओं स्किन केयर के समय अवश्य रखना चाहिए इन बातों का ध्यान","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: गर्भवती महिलाओं स्किन केयर के समय अवश्य रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 26 Sep 2025 02:16 PM IST
सार
Skin Care Tips For Pregnancy Days: अगर आप या आपके घर में कोई महिला गर्भवती है, तो उन्हें स्किन केयर के समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य ही रखना चाहिए।
विज्ञापन
गर्भवती महिलाओं के लिए कंप्लीट स्किन केयर गाइड
- फोटो : Adobe stock
Please wait...
Skin Care Tips For Pregnancy Days: गर्भावस्था हर महिला के जीवन का एक बेहद खास और संवेदनशील समय होता है। इस दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव न केवल आपकी भावनाओं और स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं, बल्कि त्वचा पर भी इसका सीधा असर दिखाई देता है।
Trending Videos
क्लींजर होना चाहिए बेहद माइल्ड
- फोटो : Adobe stock
क्लींजर होना चाहिए बेहद माइल्ड
जिस भी क्लींजर का आप इस्तेमाल कर रही हैं वो एकदम माइल्ड होना चाहिए। ध्यान रखें कि गलती से भी हार्श केमिकल्स वाला फेसवॉश न इस्तेमाल करें। इसकी वजह से आपकी स्किन ज्यादा डैमेज हो सकती है। अपनी स्किन के हिसाब से एलोवेरा, चंदन या नीम बेस्ड माइल्ड क्लींजर बेहतर रहेगा।
जिस भी क्लींजर का आप इस्तेमाल कर रही हैं वो एकदम माइल्ड होना चाहिए। ध्यान रखें कि गलती से भी हार्श केमिकल्स वाला फेसवॉश न इस्तेमाल करें। इसकी वजह से आपकी स्किन ज्यादा डैमेज हो सकती है। अपनी स्किन के हिसाब से एलोवेरा, चंदन या नीम बेस्ड माइल्ड क्लींजर बेहतर रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मॉइस्चराइजर है सबसे जरूरी
- फोटो : Adobe stock
मॉइस्चराइजर है सबसे जरूरी
गर्भावस्था में ज्यादातर महिलाओं की स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। यदि स्किन ड्राई होती है, तो दिन में कई-कई बार स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाएं। ये आपका मॉइस्चराइजर नारियल तेल या शिया बटर जैसे तत्वों वाला होना चाहिए। ये स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।
गर्भावस्था में ज्यादातर महिलाओं की स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। यदि स्किन ड्राई होती है, तो दिन में कई-कई बार स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाएं। ये आपका मॉइस्चराइजर नारियल तेल या शिया बटर जैसे तत्वों वाला होना चाहिए। ये स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।
सनस्क्रीन जरूर लगाएं
- फोटो : Adobe stock
सनस्क्रीन जरूर लगाएं
बहुत सी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पिग्मेंटेशन की दिक्कत सामने आती है। ये दिक्कत सबसे ज्यादा सूरज की यूवी किरणों की वजह से होती है। इससे बचाव के लिए कम से कम SPF 50 वाला प्रेग्नेंसी-सेफ सनस्क्रीन लगाएं। इसे हाथ-पैर से लेकर चेहरे तक पर आप अप्लाई कर सकती हैं।
बहुत सी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पिग्मेंटेशन की दिक्कत सामने आती है। ये दिक्कत सबसे ज्यादा सूरज की यूवी किरणों की वजह से होती है। इससे बचाव के लिए कम से कम SPF 50 वाला प्रेग्नेंसी-सेफ सनस्क्रीन लगाएं। इसे हाथ-पैर से लेकर चेहरे तक पर आप अप्लाई कर सकती हैं।
विज्ञापन
स्ट्रेच मार्क्स से बचाव
- फोटो : Adobe stock
स्ट्रेच मार्क्स से बचाव
गर्भावस्था के दौरान पेट का आकार बढ़ता है, ऐसे में आप पहले से ही स्ट्रेच मार्क्स से बचाव शुरू कर सकते हैं। इसके लिए दिन में कम से कम दो बार पेट, कमर और जांघों पर नियमित रूप से विटामिन E ऑयल या कोको बटर लगाएं। ये काफी फायदेमंद माना जाता है।
गर्भावस्था के दौरान पेट का आकार बढ़ता है, ऐसे में आप पहले से ही स्ट्रेच मार्क्स से बचाव शुरू कर सकते हैं। इसके लिए दिन में कम से कम दो बार पेट, कमर और जांघों पर नियमित रूप से विटामिन E ऑयल या कोको बटर लगाएं। ये काफी फायदेमंद माना जाता है।