Natural Face Packs For Glowing Skin At Home: करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए सज-धज कर व्रत रखती हैं। इस खास दिन पर हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा दमकता हुआ दिखे।
{"_id":"68d3bad3eb9a8e1ad60cff19","slug":"easy-homemade-face-pack-for-glowing-skin-at-home-for-karwa-chauth-2025-2025-09-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care: अगर ये फेस पैक इस्तेमाल कर लिए तो करवा चौथ पर चमकेगा चेहरा, बिना फिल्टर भी ग्लो करेगी स्किन","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care: अगर ये फेस पैक इस्तेमाल कर लिए तो करवा चौथ पर चमकेगा चेहरा, बिना फिल्टर भी ग्लो करेगी स्किन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Sep 2025 03:27 PM IST
सार
Natural Face Packs For Glowing Skin At Home: यदि आपको भी फिल्टर लगाकर फोटो क्लिक करना पसंद नहीं है तो करवा चौथ के लिए अभी से अपना चेहरा दमकाएं।
विज्ञापन
अगर ये फेस पैक इस्तेमाल कर लिए तो करवा चौथ पर चमकेगा चेहरा
- फोटो : instagram
पहला फेस पैक
- फोटो : Adobe stock
पहला फेस पैक
हम सबसे पहले जिस फेस पैक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे तैयार करने के लिए आपको चंदन और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1–2 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे हफ्ते में दो बार चेहरे से लेकर गर्दन तक पर अप्लाई करें। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन टोन में सुधार होगा और चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।
हम सबसे पहले जिस फेस पैक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे तैयार करने के लिए आपको चंदन और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1–2 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे हफ्ते में दो बार चेहरे से लेकर गर्दन तक पर अप्लाई करें। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन टोन में सुधार होगा और चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा फेस पैक
- फोटो : Freepik.com
दूसरा फेस पैक
जिस दूसरे पैक के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसे ट्राई करने के लिए आपको एक पका केला और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 पका केला को मैश करके उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे आधे घंटे के लिए चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें और स्किन को ग्लोइंग बनाएं।
जिस दूसरे पैक के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसे ट्राई करने के लिए आपको एक पका केला और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 पका केला को मैश करके उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे आधे घंटे के लिए चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें और स्किन को ग्लोइंग बनाएं।
तीसरा फेस पैक
- फोटो : Adobe stock
तीसरा फेस पैक
इस तीसरे फेस पैक तो इस्तेमाल करने के लिए आपको 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। ये तैलीय त्वचा वालों के लिए अच्छा फेस पैक है। इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा। इसके अलावा ये आपके चेहरे की डीप क्लींजिंग करेगा।
इस तीसरे फेस पैक तो इस्तेमाल करने के लिए आपको 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। ये तैलीय त्वचा वालों के लिए अच्छा फेस पैक है। इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा। इसके अलावा ये आपके चेहरे की डीप क्लींजिंग करेगा।
विज्ञापन
चौथा फेस पैक
- फोटो : freepik
चौथा फेस पैक
ये फेस पैक इस्तेमाल करना ज्यादातर लोगों को आसान लगता है। इसके लिए 1 चुटकी हल्दी में 1 चम्मच दही मिक्स करें और उसे चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। आप इसका इस्तेमाल हाथों पर भी कर सकते हैं, क्योंकि ये टैनिंग हटाने में काम आता है। इसके इस्तेमाल से स्किन दमकती है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये फेस पैक इस्तेमाल करना ज्यादातर लोगों को आसान लगता है। इसके लिए 1 चुटकी हल्दी में 1 चम्मच दही मिक्स करें और उसे चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। आप इसका इस्तेमाल हाथों पर भी कर सकते हैं, क्योंकि ये टैनिंग हटाने में काम आता है। इसके इस्तेमाल से स्किन दमकती है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।