
{"_id":"68cbaa84208daac9a30c8374","slug":"how-to-get-glowing-skin-in-just-10-rupees-at-home-in-hindi-disprj-2025-09-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: 10 रुपये से कम में पाएं नेचुरल ग्लो, ये आसान नुस्खे आएंगे आपके काम","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: 10 रुपये से कम में पाएं नेचुरल ग्लो, ये आसान नुस्खे आएंगे आपके काम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:32 PM IST
सार
How To Get Glowing Skin In Just 10 Rupees: अगर आपकी जेब में स्किन केयर के लिए सिर्फ दस रुपये हैं, तो इस लेख को लास्ट तक पढ़ें। ये लेख चेहरा दमकाने में आपके काम आएगा।
विज्ञापन

10 रुपये से कम में पाएं नेचुरल ग्लो, ये आसान नुस्खे आएंगे आपके काम
- फोटो : Adobe stock
How To Get Glowing Skin In Just 10 Rupees: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लो करे और चेहरा हमेशा फ्रेश दिखे, लेकिन हर बार महंगे प्रोडक्ट्स या ब्यूटी पार्लर जाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। अगर आप भी सोचते हैं कि दमकती त्वचा पाने के लिए हजारों खर्च करने पड़ते हैं, तो ये लेख आपकी सोच बदल देगा।


आलू का रस
- फोटो : Adobe stock
आलू का रस
आलू काफी सस्ता आता है और स्किन केयर के लिए आपको केवल एक आलू की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले आलू को कसकर उसका रस निकालें और कॉटन से चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे तक इसे ऐसे ही लगने दें और फिर असर देखें। आलू का रस हफ्ते में भर में न सिर्फ स्किन ब्राइट करेगा बल्कि डार्क स्पॉट्स भी हटाने का काम करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

दही और शहद
- फोटो : freepik
दही और शहद
इन दोनों चीजों की जितनी मात्रा का इस्तेमाल आप एक बार में करेंगे, वो दस रुपये से कम लागत में ही आ जाएगी। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच ताजा दही और आधा चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ये पैक स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।
इन दोनों चीजों की जितनी मात्रा का इस्तेमाल आप एक बार में करेंगे, वो दस रुपये से कम लागत में ही आ जाएगी। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच ताजा दही और आधा चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ये पैक स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।

एलोवेरा जेल
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल
इस नुस्खे को ट्राई करने के लिए तो आपको दस रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए पौधे में से सीधा एलोवेरा जेल निकालें और इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। आप इसे रातभर ऐसे ही लगा रहने दे सकते हैं। इसकी मदद से चेहरे के दाग-धब्बे हटेंगे और स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी। इस कारण स्किन धीरे-धीरे ग्लो भी करने लगती है।
इस नुस्खे को ट्राई करने के लिए तो आपको दस रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए पौधे में से सीधा एलोवेरा जेल निकालें और इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। आप इसे रातभर ऐसे ही लगा रहने दे सकते हैं। इसकी मदद से चेहरे के दाग-धब्बे हटेंगे और स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी। इस कारण स्किन धीरे-धीरे ग्लो भी करने लगती है।
विज्ञापन

टमाटर और नींबू
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
टमाटर और नींबू
इन दोनों चीजों की लागत भी दस रुपये से कम ही रहेगी। इसके लिए टमाटर को बीच में से काटकर उसपर नींबू निचोड़ दें। अब इसे हल्के साथ से अपने चेहरे पर रगड़ें। 10 मिनट बाद धो लें। इसकी मदद से इंस्टेंट फ्रेशनेस और ऑयल कंट्रोल के साथ ग्लोइंग स्किन मिलेगी। इसका इस्तेमाल पैच टेस्ट के बाद ही करें।
इन दोनों चीजों की लागत भी दस रुपये से कम ही रहेगी। इसके लिए टमाटर को बीच में से काटकर उसपर नींबू निचोड़ दें। अब इसे हल्के साथ से अपने चेहरे पर रगड़ें। 10 मिनट बाद धो लें। इसकी मदद से इंस्टेंट फ्रेशनेस और ऑयल कंट्रोल के साथ ग्लोइंग स्किन मिलेगी। इसका इस्तेमाल पैच टेस्ट के बाद ही करें।