Homemade Toner: सर्दियों के मौसम में त्वचा तेजी से ड्राई और रफ हो जाती है, इसलिए स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। बाजार में मिलने वाले टोनर महंगे होते हैं और कई बार केमिकल्स की वजह से त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बना हुआ टोनर एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित हो सकता है।
{"_id":"69393a71b8576e4ecb0902e2","slug":"how-to-make-homemade-toner-at-home-in-hindi-2025-12-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Homemade Toner: सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं टोनर, सिर्फ दस रुपये में होगा तैयार","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Homemade Toner: सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं टोनर, सिर्फ दस रुपये में होगा तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:17 PM IST
सार
Homemade Toner: बाजार में वैसे तो हर स्किन टाइप के हिसाब से टोनर मिलता है, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।
विज्ञापन
सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं टोनर
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
गुलाबजल और खीरे का टोनर
- फोटो : Adobe stock
गुलाबजल और खीरे का टोनर
ये टोनर सर्दियों में चेहरे पर तुरंत ठंडक और ताजगी लाने के लिए बेहतरीन है। खीरा प्राकृतिक रूप से हाइड्रेटिंग होता है और त्वचा की सूजन कम करता है। इसे बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। इसके बाद इस रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल मिलाएं। दोनों चीजें मिलकर त्वचा को मॉइस्चर देती हैं, रूखेपन को दूर करती हैं और स्किन को सॉफ्ट बनाती हैं। रोज सुबह और रात चेहरे पर कॉटन से लगाएं।
ये टोनर सर्दियों में चेहरे पर तुरंत ठंडक और ताजगी लाने के लिए बेहतरीन है। खीरा प्राकृतिक रूप से हाइड्रेटिंग होता है और त्वचा की सूजन कम करता है। इसे बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। इसके बाद इस रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल मिलाएं। दोनों चीजें मिलकर त्वचा को मॉइस्चर देती हैं, रूखेपन को दूर करती हैं और स्किन को सॉफ्ट बनाती हैं। रोज सुबह और रात चेहरे पर कॉटन से लगाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन टी टोनर
- फोटो : Freepik
ग्रीन टी टोनर
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो सर्दियों में डल स्किन को चमकदार और एनर्जेटिक बनाती है। इसे बनाने के लिए ग्रीन टी को उबालें और पूरी तरह ठंडा होने दें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालें। चेहरे पर स्प्रे करने से स्किन को तुरंत रिफ्रेशमेंट मिलता है और यह पोर्स को टाइट भी करता है। खासकर ऑयली और डल स्किन के लिए ये बेहद फायदेमंद है।
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो सर्दियों में डल स्किन को चमकदार और एनर्जेटिक बनाती है। इसे बनाने के लिए ग्रीन टी को उबालें और पूरी तरह ठंडा होने दें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालें। चेहरे पर स्प्रे करने से स्किन को तुरंत रिफ्रेशमेंट मिलता है और यह पोर्स को टाइट भी करता है। खासकर ऑयली और डल स्किन के लिए ये बेहद फायदेमंद है।
एलोवेरा
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा टोनर
एलोवेरा जेल सूखी और खुरदरी त्वचा के लिए सर्दियों में एक दवा जैसा काम करता है। दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा कप पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। ये हल्का और हाइड्रेटिंग टोनर स्किन की इरिटेशन, रेडनेस और पपड़ी जैसी समस्या दूर करता है। इसे लगाने से स्किन तुरंत सॉफ्ट और कूल महसूस होती है।
एलोवेरा जेल सूखी और खुरदरी त्वचा के लिए सर्दियों में एक दवा जैसा काम करता है। दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा कप पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। ये हल्का और हाइड्रेटिंग टोनर स्किन की इरिटेशन, रेडनेस और पपड़ी जैसी समस्या दूर करता है। इसे लगाने से स्किन तुरंत सॉफ्ट और कूल महसूस होती है।
विज्ञापन
नींबू और पानी का टोनर
- फोटो : Freeepik.com
नींबू और पानी का टोनर
सर्दियों में कई बार चेहरे पर ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है। ऐसे में ये टोनर बहुत उपयोगी है। एक गिलास पानी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। ये टोनर पोर्स की गंदगी साफ करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और चेहरे को साफ-सुथरा लुक देता है। ध्यान रखें कि बहुत ड्राई स्किन वाले इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
सर्दियों में कई बार चेहरे पर ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है। ऐसे में ये टोनर बहुत उपयोगी है। एक गिलास पानी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। ये टोनर पोर्स की गंदगी साफ करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और चेहरे को साफ-सुथरा लुक देता है। ध्यान रखें कि बहुत ड्राई स्किन वाले इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।