{"_id":"62b19336e751211507091609","slug":"yoga-day-2022-how-to-reduce-dark-circles-through-yoga-asanas-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Remove Dark Circle With Yoga: योग की मदद से दूर करें चेहरे के डार्क सर्कल, इन योगासनों का करें अभ्यास","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Remove Dark Circle With Yoga: योग की मदद से दूर करें चेहरे के डार्क सर्कल, इन योगासनों का करें अभ्यास
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Tue, 21 Jun 2022 03:35 PM IST
योग की मदद से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी योग का सहारा लिया जा सकता है। योग की मदद से ना केवल चेहरे को सही आकार दिया जा सकता है। बल्कि इसकी मदद से डार्क सर्कल और झुर्रियों को भी दूर भगाया जा सकता है। कुछ खास योगासन का अभ्यास आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को दूर करने में मदद करता है। तो चलिए जानें कौन से हैं वो योगासन।
Trending Videos
2 of 4
facial yoga
- फोटो : social media
सिंहासन
सिंहासन की मदद से चेहरे की झुर्रियों के साथ ही डार्क सर्कल को भी कम किया जा सकता है। सिंहासन करने के लिए दोनों एड़़ियों को मिलाकर बैठ जाए। पैरों के पंजो को आपस में सटा लें। जिससे कि दाई एड़ी बाई तरफ और बाई एड़ी दाईं तरफ रहे। फिर इसके ऊपर बैठ जाए। घुटनों को जमीन पर टिका दें। साथ ही हाथों की हथेली भी जमीन पर टिका दें। अब मुंह को खुला रखें। साथ ही जितना संभव हो जीभ को बाहर की तरफ निकालें। अब आंखों को खोलकर ऊपर की तरफ देखें और नाक से सांस लें। फिर सांस को छोड़ते हुए गले से आवाज निकालें। इस आसन को रोजाना कम से कम पांच बार करने से असर दिखना शुरू हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Yoga
- फोटो : Istock
सर्वांगसन
एक योगासन के अभ्यास के कई सारे स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं। डार्क सर्कल को कम करने के लिए सर्वांगसन का अभ्यास करें। सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं। फिर अपने पैर, कूल्हे और फिर कमर को भी ऊपर की तरफ उठाएं। धीरे-धीरे ऐसा करते हुए सारा भार कंधे पर ले लें। साथ ही कोहनियों को जमीन पर टिका दें। साथ ही पैरों को बिल्कुल सीधा हवा में रखें। पैरों को सीधा रख उंगलियों को नाक की सीध में रखें। लंबी गहरी सांस लेते हुए करीब तीस सेकेंड तक इसी अवस्था में रहें।
4 of 4
yoga
- फोटो : yoga
पर्वतासन
पर्वतासन करने के लिए सबसे पहले वज्रासन की अवस्था में बैठ जाएं। फिर धीरे-धीरे दोनों हाथों और पैरों को जमीन पर रखें। और कमर को ऊपर की ओर उठाते हुए त्रिकोण का आकार शरीर से बना लें। इस आसन में शरीर का आकार पर्वत के समान हो जाना चाहिए। साथ ही गहरी सांस लेने का अभ्यास करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।