हिना खान उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने स्टाइल सेंस से सुर्खियां बटोरती हैं। इंस्टाग्राम पर साझा उनकी हर तस्वीर पर लोगों की निगाहें अटक जाती हैं। फिट एंड स्लिम बॉडी के साथ ही हिना बेहद गॉर्जियस तरीके से खुद को स्टाइल करती हैं। फिर वो चाहे समुंदर किनारे बिकिनी पहने पोज दे रहीं हों। या फिर साड़ी में एथिनिक लुक में तैयार हों। हिना का स्टाइल हमेशा ही ऑन द प्वाइंट होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
{"_id":"62b5af44de8732250641b380","slug":"hina-khan-style-in-printed-asymmetric-skirt-with-pink-crop-top-look-gorgeous","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hina Khan: क्रॉप टॉप और छोटी सी स्कर्ट में हिना खान का दिखा जबरदस्त स्टाइलिश अंदाज","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Hina Khan: क्रॉप टॉप और छोटी सी स्कर्ट में हिना खान का दिखा जबरदस्त स्टाइलिश अंदाज
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Fri, 24 Jun 2022 06:30 PM IST
विज्ञापन

hina khan
- फोटो : instagram

Trending Videos

hina khan
- फोटो : instagram
प्रिंटेंड स्कर्ट पहने हिना बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। दरअसल, लेटेस्ट फोटोशूट में हिना ने एस्मेट्रिक हेमलाइन वाली प्रिंटेड स्कर्ट कैरी की है। जिसके सफेद रंग के बेस पर पीले और गुलाबी रंग के प्रिंट बने हैं। वहीं इस स्कर्ट पर फ्रिल भी है। जिसके साथ कमर पर मैचिंग की बेल्ट के साथ नॉट लगी हुई है। जिसे हिना ने गुलाबी रंग के टॉप के साथ मैच किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

hina khan
- फोटो : instagram
हिना का टॉप काफी स्टाइलिश था और उसकी डिटेलिंग भी बेहद खास दिख रही थी। फुल स्लीव के साथ ही गले पर वी नेकलाइन बनी थी। जिस पर फ्रिल डिजाइन बनी थी। वहीं हिना का ये खूबसूरत आउटफिट क्लोदिंग लेबल The Royaleum से लिया गया था। जिसे हिना ने ट्रांसपैरेंट हील्स के साथ पेयर किया था। जिसके साथ सिल्वर हैंडबैग भी काफी स्टाइलिश दिख रहा था।

hina khan
- फोटो : instagram
वहीं इस क्रॉप टॉप और स्कर्ट को हिना खान ने पिंक लिपस्टिक और पिंक ब्लश चिक्स के साथ पेयर किया था। जिसके साथ ब्लू शेड्स और खुले साइड पार्टेड मेसी हेयर स्टाइलिश दिख रहे थे। वैसे भी हिना हमेशा ही अपने लुक से तारीफें फैंस की बटोरती हैं। समुंदर किनारे मोनोकोनी पहने हिना की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं।
विज्ञापन

hina khan
- फोटो : instagram
जिसमे हिना खान ने ग्रीन कलर की वन शोल्डर मोनोकोनी के साथ प्रिंटेड श्रग को मैच किया था। वहीं कूल से शेड्स के साथ हिना का लुक जबरदस्त बोल्ड और ग्लैमरस दिख रहा है।