हिना खान उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने स्टाइल सेंस से सुर्खियां बटोरती हैं। इंस्टाग्राम पर साझा उनकी हर तस्वीर पर लोगों की निगाहें अटक जाती हैं। फिट एंड स्लिम बॉडी के साथ ही हिना बेहद गॉर्जियस तरीके से खुद को स्टाइल करती हैं। फिर वो चाहे समुंदर किनारे बिकिनी पहने पोज दे रहीं हों। या फिर साड़ी में एथिनिक लुक में तैयार हों। हिना का स्टाइल हमेशा ही ऑन द प्वाइंट होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
प्रिंटेंड स्कर्ट पहने हिना बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। दरअसल, लेटेस्ट फोटोशूट में हिना ने एस्मेट्रिक हेमलाइन वाली प्रिंटेड स्कर्ट कैरी की है। जिसके सफेद रंग के बेस पर पीले और गुलाबी रंग के प्रिंट बने हैं। वहीं इस स्कर्ट पर फ्रिल भी है। जिसके साथ कमर पर मैचिंग की बेल्ट के साथ नॉट लगी हुई है। जिसे हिना ने गुलाबी रंग के टॉप के साथ मैच किया है।
हिना का टॉप काफी स्टाइलिश था और उसकी डिटेलिंग भी बेहद खास दिख रही थी। फुल स्लीव के साथ ही गले पर वी नेकलाइन बनी थी। जिस पर फ्रिल डिजाइन बनी थी। वहीं हिना का ये खूबसूरत आउटफिट क्लोदिंग लेबल The Royaleum से लिया गया था। जिसे हिना ने ट्रांसपैरेंट हील्स के साथ पेयर किया था। जिसके साथ सिल्वर हैंडबैग भी काफी स्टाइलिश दिख रहा था।
वहीं इस क्रॉप टॉप और स्कर्ट को हिना खान ने पिंक लिपस्टिक और पिंक ब्लश चिक्स के साथ पेयर किया था। जिसके साथ ब्लू शेड्स और खुले साइड पार्टेड मेसी हेयर स्टाइलिश दिख रहे थे। वैसे भी हिना हमेशा ही अपने लुक से तारीफें फैंस की बटोरती हैं। समुंदर किनारे मोनोकोनी पहने हिना की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं।
जिसमे हिना खान ने ग्रीन कलर की वन शोल्डर मोनोकोनी के साथ प्रिंटेड श्रग को मैच किया था। वहीं कूल से शेड्स के साथ हिना का लुक जबरदस्त बोल्ड और ग्लैमरस दिख रहा है।