सब्सक्राइब करें

Karwa Chauth 2021: फेस शेप के मुताबिक करें मांग टीके से श्रृंगार, आपके लुक का हर कोई हो जाएगा दीवाना

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 24 Oct 2021 12:16 AM IST
विज्ञापन
Karwa Chauth 2021 Styling tips To Set Maang Tikka Designs According to Face Shapes
करवा चौथ 2021 मांग टीका टिप्स - फोटो : instagram/shanayakapoor02

करवा चौथ का व्रत और पूजन ऐसा त्योहार है जो देश के कई हिस्सों में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता और कई जगहों पर अविवाहित युवतियां भी इस विशेष दिन को मनाती हैं। इस दिन हर युवती और महिला सबसे सुंदर, सबसे खास दिखना चाहती है। इसलिए यह दिन खास साज-श्रृंगार का दिन भी होता है। स्पेशल ड्रेस और गहनों के साथ श्रृंगार को और भी स्पेशल बनाया जाता है। मांग टीका एक ऐसा ट्रेडिशनल गहना है जो साड़ी, लहंगा-चोली, सलवार सूट हर ड्रेस के साथ बखूबी जँचता है और यह चेहरे के साथ-साथ पूरे लुक को अट्रैक्टिव बना देता है। सोने पर सुहागा तब होता है जब यह मांग टीका चेहरे के आकार के हिसाब से पहना जाए। तो जानिए कैसे चुनें सही मांग टीका अपने चेहरे के आकार के हिसाब से।



मांग टीका वैसे माथा पट्टी, नथ आदि के साथ भी पहना जाता है। लेकिन इसे अधिकतर हैवी लुक के लिए प्रयोग में लाया जाता है, जैसे कि विवाह का आयोजन। आप विवाह के बार अगर पहली बार करवा चौथ कर रही हैं तो यह लुक भी कैरी कर सकती हैं लेकिन आमतौर पर करवाचौथ के दौरान महिलाएं लाइट ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं। तो जैसे आपकी पसन्द वैसा लुक रखिये। चुनिए अपने चेहरे के हिसाब से मांग टीका।

Trending Videos
Karwa Chauth 2021 Styling tips To Set Maang Tikka Designs According to Face Shapes
rashmi desai - फोटो : instagram/imrashamidesai

गोल चेहरा

इस चेहरे के साथ सबसे बड़ी चुनौती होती है ऐसी ज्वेलरी चुनने की जो चेहरे को और भरा हुआ न दिखाये। इसलिए मांग टीका चुनते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके चेहरे को ढंक न ले। कोशिश करें कि पतली मांग पट्टी के साथ छोटे आकार का टीका चुनें। माथे को खाली छोड़ना चाहें तो आप साइड टीका भी चुन सकती हैं। यह माथे को पूरा दिखायेगा जिससे चेहरा और निखरेगा। राजस्थानी नजाकत वाला बोड़ला भी गोल चेहरे पर बहुत अच्छा लगेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Karwa Chauth 2021 Styling tips To Set Maang Tikka Designs According to Face Shapes
मौनी राॅय का ब्राइडल लुक - फोटो : instagram/imouniroy

हार्ट शेप फेस

ऊपर से चौड़ा और नीचे से तिकोना यानी दिल के आकार का चेहरा। इस चेहरे में आपको माथे पर जगह तो ज्यादा मिलेगी लेकिन आपको अपने गले की ज्वेलरी को भी ध्यान रखना होगा। ताकि चेहरे के नीचे का हिस्सा भी बैलेंस में लगे। इसलिए पतली चेन वाली माँगपट्टी के साथ छोटा टीका कैरी करें। इस माथे के लिए आप बड़े आकार का टीका भी चुन सकती हैं। ऐसा टीका जिसके किनारों पर मोती की बारीक सी लड़ हो, वह भी खूबसूरत लगेगा। आधे चंद्रमा के आकार का, उभरी हुई फ्लोरल डिजाइन का टीका भी इस चेहरे पर अच्छा दिखेगा।

Karwa Chauth 2021 Styling tips To Set Maang Tikka Designs According to Face Shapes
हिना खान - फोटो : Instagram/realhinakhan

स्क्वायर फेस

चौकोर चेहरा मतलब जो चेहरा ऊपर से लेकर नीचे तक बराबर फैला सा दिखे। यानी माथा और ठुड्ढी की चौड़ाई लगभग बराबर हो। यह चेहरा बड़े आकार का होता है इसलिए इसमें आप फ्रंट माँगटीके के साथ साइड के टीके को भी पेयर कर सकती हैं। जैसा मुगल स्टाइल में किया जाता है। इस चेहरे पर थोड़ा नाजुक सा माँगटीके खूबसूरत दिखाई देता है जिससे पूरे चेहरे पर नजाकत झलकती है।

विज्ञापन
Karwa Chauth 2021 Styling tips To Set Maang Tikka Designs According to Face Shapes
मलाइका अरोड़ा ब्राइडल लुक - फोटो : Instagram/malaikaaroraofficial

ओवल शेप फेस

जिस चेहरे को आकार के लिहाज से परफेक्ट माना जाता है वह है ओवल शेप फेस। यही कारण है कि इस चेहरे पर हर तरह का मांग टीका पहना जा सकता है। चाहें तो पूरा गोल टीका चुनें या आधे चंद्रमा के आकार का। बस कोशिश ये करें कि टीका आपके पूरे माथे को कवर न करे। साथ ही माँगपट्टी अगर पहनें तो थोड़ी ऊपर उठी हुई पहनें ताकि पूरे चेहरे के आकार के साथ जस्टिस हो सके।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed