Karwa Chauth 2024 Saree Look : करवा चौथ को लेकर सुहागिन स्त्रियां काफी उत्साहित होती हैं। पति के लिए व्रत रखने और पूजा करने के अलावा उनका ध्यान अपने श्रृंगार पर होता है। वह करवा चौथ के मौके पर उसी तरह सजना संवरना चाहती हैं, जैसे अपनी शादी के वक्त दुल्हन बनी थीं।
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर अपनाएं इन अभिनेत्रियों का साड़ी लुक, देखते रह जाएंगे पति
यहां कुछ बाॅलीवुड अभिनेत्रियों की साड़ी में तस्वीरें दी जा रही हैं, जिसे करवा चौथ के मौके पर आप भी अपना सकती हैं और पति को इम्प्रेश कर सकती हैं।
विद्या बालन
विद्या बालन की ये कांजीवरम साड़ी करवा चौथ पर आपकी सुदंरता में निखार ला सकती है। इस तरह की साड़ी में सुहागिन स्त्रियां जब चांद के सामने खड़ी होंगी तो पति सिर्फ आपको ही निहारेंगे। स्लीक हेयरस्टाइल के साथ बन बनाकर बड़े-बड़े ट्रेडिशनल झुमकों से खुद के लुक को अधिक निखार सकती हैं।
कीर्ति सुरेश
अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भले ही शादी शुदा न हों लेकिन उनका ये लाल साड़ी वाला लुक करवा चौथ के मौके पर काफी खूबसूरत और आकर्षक लगेगा। कीर्ति की तरह आप लाल रंग की बनारसी साड़ी को करवा चौथ पर पहन सकती हैं। साड़ी के साथ अपनी गोल्डन ज्वेलरी कैरी करें। साथ में जूड़ा बनाकर गजरे से खुद को स्टाइल करें। ये लुक परंपरागत के साथ ही बहुत आकर्षक लगेगा।
जेनेलिया डिसूजा देशमुख
जेनेलिया की लाल साड़ी में सोने के तार की बारीक कढ़ाई से मोटा बोर्डर तैयार किया गया है। इस तरह की साड़ी बहुत ही शानदार और क्लासिक लुक दे सकती है। करवा चौथ के मौके पर इस तरह की साड़ी पहनकर पूजा करना बेहतर फैसला हो सकता है।
रानी मुखर्जी
इस करवा चौथ पर आप अभिनेत्री रानी मुखर्जी की तरह ब्राइट रेड कलर की साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकते हैं। रेशम के सुनहरे धागों से तैयार ये साड़ी कैरी करने में हल्की होने के साथ ही सहज भी है। साथ ही इस तरह की साड़ी में आपका लुक काफी सुदंर लगेगा। रानी की तरह मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ियों का सेट और पारंपरिक गहनें आपकी सुंदरता को दोगुना कर सकते हैं।