सब्सक्राइब करें

Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ बालों में गजरे की जगह लगाएं ये एक्सेसरीज, लुक दिखेगा सबसे अलग

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 20 Oct 2024 08:22 AM IST
सार

करवा चौथ के दिन ज्यादातर महिलाएं अपने बालों में गजरा लगाती हैं। ऐसे में अगर आप अलग दिखना चाहती हैं तो गजरे की जगह अलग एक्सेसरीज लगाएं। 

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 special hair Accessories without flower images
करवा चौथ बालों में गजरे की जगह लगाएं ये एक्सेसरीज - फोटो : instagram

Karwa Chauth 2024: हर साल करवा चौथ कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 20 अक्तूबर 2024 को सुबह 6:46 बजे से शुरू होगी और यह अगले दिन 21 अक्तूबर 2024 को सुबह 4:16 बजे समाप्त होगी। ऐसे में इस साल करवा चौथ 20 अक्तूबर को ही मनाया जाएगा।



करवा चौथ का दिन हर भारतीय सुहागिन महिला के लिए बेहद खास है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के साथ-साथ उनकी सुख-समद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए इसलिए भी खास होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें खूब अच्छे से सजने का समय मिलता है। इसके लिए वो नए-नए कपड़े से लेकर गहने तक पहनती हैं।

बहुत सी महिलाएं इस दिन बालों में गजरा लगाती हैं। ऐसे में अगर आप अलग दिखना चाहती हैं तो गजरे की जगह अलग अपने बालों में अलग तरह की हेयर एक्सेसरीज लगाएं। आइए आपको कुछ एक्सेसरीज दिखाते हैं, जो आजकल ट्रेंड में है। 

Trending Videos
Karwa Chauth 2024 special hair Accessories without flower images
करवा चौथ बालों में गजरे की जगह लगाएं ये एक्सेसरीज - फोटो : instagram

गोल्ड एक्सेसरीज

ऐसी एक्सेसरीज को आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको चार से पांच पेंडेंट चाहिए होंगे। इसे एक दूसरे में अटैच करके अपनी चोटी में लगाएं। ये आपको रॉयल लुक देने का काम करेगी। इसके साथ ज्वेलरी हल्की ही पहनें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 special hair Accessories without flower images
करवा चौथ बालों में गजरे की जगह लगाएं ये एक्सेसरीज - फोटो : instagram

मिरर परांदा

कुछ अलग स्टाइल की एक्सेसरीज ट्राई करनी है तो ऐसी शीशे लगी हेयर एक्सेसरीज ट्राई करें। इसे आप चाहें तो चोटी में अटैच करें। अगर चोटी नहीं बनानी तो आप जूड़ा बनाकर इसे उसमें भी लपेट सकते हैं। जूड़े में लगाते वक्त आपको इसके नीचे का परांदा हटाना पड़ेगा। 

Karwa Chauth 2024 special hair Accessories without flower images
करवा चौथ बालों में गजरे की जगह लगाएं ये एक्सेसरीज - फोटो : instagram

नकली गजरा 

अगर आपको गजरा लगाने का मन है, लेकिन असली फूलों का इस्तेमाल नहीं करना तो ऐसे नकली गजरे का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। ऐसी हेयर एक्सेसरीज सिर्फ स्लीक बन के साथ ही अच्छी लगती है। 

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 special hair Accessories without flower images
करवा चौथ बालों में गजरे की जगह लगाएं ये एक्सेसरीज - फोटो : instagram

क्रोशिया स्क्रंची

आजकल लड़कियों को बालों में रबड़ बैंड बांधने की वजह स्क्रंची बांधना पसंद आता है। ऐसे में आप अपने करवा चौथ लुक में स्क्रंची एड कर सकती हैं। इसके लिए अपने आउटफिट से मैचिंग क्रोशिया स्क्रंची का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप बन बनाकर कर सकती हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed