सब्सक्राइब करें

Karwa Chauth 2022: रवीना टंडन ने करवा चौथ की प्री सेलिब्रेशन की दिखाई झलक, पीले शरारा में लगीं खूबसूरत

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Thu, 13 Oct 2022 03:08 PM IST
विज्ञापन
raveena tandon pre karwa chauth 2022 celebration in yellow sharara look beautiful
raveena tandon karwa chauth - फोटो : instagram

करवा चौथ का त्योहार बीटाउन एक्ट्रेस का पसंदीदा है। तभी तो वो इसे काफी धूमधाम से मनाती हैं। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन का नाम सबसे ऊपर रहता है। हर साल की तरह इस बार भी इन हसीनाओं ने करवा चौथ का सेलिब्रेशन पहले से ही शुरू कर दिया है। जिसकी झलक रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। प्री सेलिब्रेशन पार्टी के लिए केवल रवीना टंडन ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी भी नजर आईँ। वहीं रवीना टंडन का लुक बिल्कुल फेस्टिव रेडी दिखा।  

Trending Videos
raveena tandon pre karwa chauth 2022 celebration in yellow sharara look beautiful
raveena tandon karwa chauth - फोटो : instagram
रवीना टंडन ने अपने लुक्स की तस्वीरों के साथ ही वीडियो भी फैंस के लिए साझा किया है। जिसमे वो पीले रंग के शरारा सूट में रेडी हैं। शार्ट कुर्ती के साथ मैचिंग के शरारे को कैरी किया है। जिसके साथ गोल्डन बॉर्डर वाला दुपट्टा भी है। वहीं कुर्ते पर भी गोल्डन वर्क किया गया है। नेकलाइन पर वर्क के साथ ही कुर्ते में फ्लोरल डिजाइन एंब्रायडरी है। कुर्ते की हेमलाइन के साथ ही एंब्रायडरी वर्क शरारे में भी नजर आ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
raveena tandon pre karwa chauth 2022 celebration in yellow sharara look beautiful
रवीना टंडन - फोटो : सोशल मीडिया
इस लुक को रवीना ने बालों में गजरा और मांगटीका के साथ पूरा ट्रेडिशनल बना दिया है। वहीं कानों में हैवी कुंदन ईयररिंग्स खूबसूरत लग रही है। बात करें मेकअप की तो ब्राउन शेड की ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ रवीना ने कोहल रिम्ड आई मेकअप को चुना है। जिसमे वो हमेशा की तरह ही गॉर्जियस दिख रही हैं। वहीं तस्वीरों में रवीना के साथ ही शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही हैं। हालांकि उनका लुक काफी सिंपल दिख रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

raveena tandon pre karwa chauth 2022 celebration in yellow sharara look beautiful
रवीना टंडन - फोटो : insta
वैेसे बता दें कि रवीना अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। उनके गॉर्जियस लुक से वो 47 की उम्र में भी काफी यंग दिखती हैं। इन तस्वीरों में लांग फ्लोई ड्रेस में वो स्टनिंग दिख रही हैं। पिछले दिनों पार्टी में पहुंची रवीना अपने बेटी के साथ ट्विनिंग करती दिखीं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed