चुलबुली और हंसमुख सारा अली खान जितनी नटखट हैं उतनी ही सेंसेशनल भी हैं। 'ब्यूटी विथ ब्रेन' सारा अली खान का फैशन भी उतना ही उम्दा है। अटायर कोई भी हो सारा पूरी नजाकत के साथ हर स्टाइल कैरी करती हैं। अक्सर सूट सलवार में नजर आने वाली सारा वेस्टर्न में भी उतनी ही स्टनिंग लगती हैं। हाल ही में, सारा ने (pumaindia ) प्यूमा इंडिया के लिए फोटोशूट कराया हैं, जिसमें उनका स्पोर्टी लुक काफी स्टनिंग लग रहा है।
सारा अली खान का 'स्पोर्टी अवतार' है बिंदास, फैंस बोले 'जिसने लूट लिया दिल हमारा, वो है हीरोइन सारा'
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Wed, 04 Sep 2019 01:43 PM IST
विज्ञापन