जींद के गांव शामलो निवासी एक युवक की शनिवार को पानीपत में विजय नगर स्थित भोला चौक निवासी लड़की से शादी हुई। दुल्हन 24 घंटे बाद रविवार रात को ही फरार हो गई। युवक ने बताया कि दुल्हन ने पूरे परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, जिस कारण वे बेहोश हो गए। दुल्हन देर रात गहने, नकदी और फोन लेकर फरार हो गई। सोमवार को पड़ोसियों ने आकर जगाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वह सोमवार को दुल्हन को लेने पानीपत पहुंचे तो उसके भाइयों ने लाठी से हमला कर दिया। जींद के गांव जुलाना निवासी प्रमिंद्र ने बताया कि गांव शामलो निवासी संजय उसका दोस्त है। उसकी गांव उरलाना कलां निवासी विजय से मुलाकात हुई थी। विजय का सफीदों में होटल है। विजय ने उनके सामने संजय की शादी का प्रस्ताव रखा और पानीपत के विजय नगर स्थित भोला चौक निवासी काजल उर्फ ममता से मुलाकात कराई। उसने अपनी बेटी अंजलि (19) के बारे में बताया। रिश्ता पक्का हो गया। महिला ने बेटी की शादी के खर्च के नाम पर उनसे 85 हजार रुपये ले लिए। वहीं 35 हजार रुपये की शॉपिंग की।
लुटेरी दुल्हन: शादी के 24 घंटे बाद ही पैसा-जेवर लेकर भागी, दूल्हा लेने पहुंचा तो सामने आई बड़ी सच्चाई
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 May 2021 03:14 PM IST
सार
दुल्हन ने पूरे परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, जिस कारण वे बेहोश हो गए। दुल्हन देर रात गहने, नकदी और फोन लेकर फरार हो गई। सोमवार को पड़ोसियों ने आकर जगाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन

