सब्सक्राइब करें

लेडी साइको किलर: जिस टब में मिला शव... वो एक फीट का, पानी भी कम था, कमरा बाहर से बंद था; इस बयान से फंसी पूनम

अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 04 Dec 2025 12:01 PM IST
सार

पानीपत की लेडी साइको किलर विरोधाभासी बयान में फंसती चली गई। रिटायर्ड एसआई ने पुलिसिया दिमाग से पोती की हत्या से पर्दा उठाया। जिस टब में बच्ची का शव मिला वह सिर्फ एक फीट का था, उसमें पानी भी कम था। इसके अलावा जिस कमरे में लाश मिली वह कमरा बाहर से बंद था। 

विज्ञापन
Lady Psycho Killer Poonam Story Key Statement Traps Know Details in Hindi
Lady Psycho Killer - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
पानीपत के नौल्था गांव में छह साल की मासूम विधि का शव टब में मिलने पर पहले परिजन और रिश्तेदार घटना को हादसा मान रहे थे। उन्हें लगा कि बच्ची टब में गिरी और डूबने से मौत हो गई। लेकिन, विधि के दादा सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक पाल सिंह की सोच सबसे अलग थी। वह घटना को पुलिसिया नजर से देख रहे थे। उन्होंने सबसे पहले यह आशंका जताई कि यह मामला हत्या का हो सकता है।


उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस टब में पोती का शव मिला है, वह महज एक फुट का है। छह साल की बच्ची इतने छोटे डब में डूबकर मर नहीं सकती। टब से काफी दूर तक फर्श पर पानी था। सवाल यह भी था कि इतनी दूर तक पानी कैसे जा सकता है। 
Trending Videos
Lady Psycho Killer Poonam Story Key Statement Traps Know Details in Hindi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साइको किलर - फोटो : एएनआई
यह पानी कमरे से बाहर जाने के रास्ते की तरफ था। इतना ही नहीं। विधि के लापता होने पर उसे ढूंढ रहे लोगों ने बताया कि कमरे का दरवाजा बाहर की तरफ से बंद था। कुंडी लगी हुई थी। सबसे बड़ा सवाल यही था कि बंद कमरे के अंदर बच्ची कैसे पहुंची। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lady Psycho Killer Poonam Story Key Statement Traps Know Details in Hindi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साइको किलर - फोटो : एएनआई
सपाल सिंह के इन सवालों से पुलिस का माथा ठनका। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नीलम ने बताया कि एक फुट का टब आधा ही पानी से भरा था। बच्ची का शव पानी में डूबा था। हाथ और पांव टब के बाहर थे। इतने कम पानी में बच्ची तभी डूब सकती है जब कोई डुबोए।
 
Lady Psycho Killer Poonam Story Key Statement Traps Know Details in Hindi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साइको किलर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विरोधाभाषी बयानों में फंसती चली गई पूनम
खुद नहीं डूब सकती। बच्ची की चप्पल टब से कुछ दूरी पर थीं। अगर बच्ची खुद डूबी होती तो चप्पल दूर नहीं होतीं। या तो पैर में होतीं या पैर के पास ही होतीं। पूनम पर शक हो जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह विरोधाभाषी बयानों में फंसती चली गई। पहले कहा कि उसने विधि को देखा ही नहीं। बाद में बोली कि उसने विधि को ऊपर वाले कमरे की तरफ जाते हुए देखा था। इसी से उस पर शक गहरा गया। शादी में शामिल महिलाओं ने पुलिस को बताया कि बरात की विदाई के समय सभी महिलाएं घर से बाहर चली थीं। 
विज्ञापन
Lady Psycho Killer Poonam Story Key Statement Traps Know Details in Hindi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साइको किलर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूनम घर के दरवाजे तक साथ आई लेकिन बिना किसी को कुछ बताए लौट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिलाओं की बात सत्य निकली। पूनम से इसका कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया। इससे शक और गहराया। महिलाओं ने बताया कि बरात की विदाई के बाद वे जब लौटीं तो पूनम के कपड़े गीले थे। इसी आधार पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने चली गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed