{"_id":"6930a72ac2b6f1d9010350b4","slug":"panipat-tops-in-registration-for-mission-buniyad-panipat-news-c-244-1-sknl1016-148165-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: मिशन बुनियाद के लिए पंजीकरण कराने में टॉप पर पानीपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: मिशन बुनियाद के लिए पंजीकरण कराने में टॉप पर पानीपत
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना मिशन बुनियाद और सुपर-100 (2026-28) कार्यक्रम में पानीपत जिला टॉप पर रहा है। यह पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर को शुरू की है।कार्यक्रम के व्यापक प्रचार व प्रसार के लिए खंड स्तर पर सेमिनार किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में आठवीं व 10वीं के टॉप-3 विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
मिशन बुनियाद कार्यक्रम के लिए जिले में मंगलवार शाम तक 4424 विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। यह जिला शिक्षा विभाग के प्रयासों और जागरूकता अभियानों का परिणाम है कि पंजीकरण करवाने के मामले में पानीपत प्रदेश में टॉप स्थान पर है। शिक्षा अधिकारियों का मानना है कि बुनियाद के लिए अंतिम तिथि तक 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवा लिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को लगातार प्रेरित कर मार्गदर्शन किया जा रहा है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मिशन बुनियाद के लिए विद्यार्थी 16 दिसंबर जबकि सुपर-100 के लिए 09 फरवरी 2026 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
बुनियाद कार्यक्रम के लिए वर्तमान में आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी जो मार्च 2026 में आठवीं की परीक्षा देंगे। सुपर-100 कार्यक्रम के लिए वर्तमान में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो फरवरी-मार्च 2026 में 10वीं की परीक्षा देंगे। कार्यक्रम के लिए पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। 60 प्रतिशत से कम वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाना ऐच्छिक होगा।
बॉक्स
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
मिशन बुनियाद और सुपर-100 के लिए अभियान दिए गए कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय और खंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जबकि जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन की ओर से कोचिंग प्रदान की जा रही है।
मिशन बुनियाद के लिए जिलावार पंजीकरण की संख्या
जिला अब तक हुए पंजीकरण
पानीपत - 4424
कैथल - 3770
सिरसा - 2988
हिसार - 2901
गुरुग्राम - 2726
जींद - 2657
सोनीपत - 2585
अंबाला - 2324
नूहं - 2241
करनाल - 2166
कुरुक्षेत्र - 2061
पलवल - 2039
भिवानी - 1882
फतेहाबाद - 1856
पंचकुला - 1782
यमुनानगर - 1511
फरीदाबाद - 1395
रोहतक - 1285
झज्जर - 1240
चरखीदादरी - 1019
रेवाड़ी - 988
महेंद्रगढ़ - 832
नोट- आंकड़े मंगलवार दो दिसंबर तक।
2018 में हुई थी योजना की शुरुआत
स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने विकल्प संस्थान रेवाड़ी के सहयोग से 2018 में सुपर-100 योजना शुरू की थी। बुनियाद कार्यक्रम के लिए वर्तमान में पानीपत जिले में प्रत्येक खंड में स्थापित बुनियाद केंद्रों पर कक्षा 9वीं और 10वीं के करीब 250 विद्यार्थी विकल्प संस्थान की ओर से बॉडकास्ट लाइव और रिकॉडेड लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
वर्जन-
मिशन बुनियाद और सुपर-100 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश में जागरूकता अभियान और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को योजनाओं के बारे में बताया जाता है। जिले में बुनियाद के लिए 4424 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पंजीकरण में पानीपत प्रदेश में टॉप पर है।
- संदीप कुमार, नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।
Trending Videos
मिशन बुनियाद कार्यक्रम के लिए जिले में मंगलवार शाम तक 4424 विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। यह जिला शिक्षा विभाग के प्रयासों और जागरूकता अभियानों का परिणाम है कि पंजीकरण करवाने के मामले में पानीपत प्रदेश में टॉप स्थान पर है। शिक्षा अधिकारियों का मानना है कि बुनियाद के लिए अंतिम तिथि तक 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवा लिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को लगातार प्रेरित कर मार्गदर्शन किया जा रहा है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मिशन बुनियाद के लिए विद्यार्थी 16 दिसंबर जबकि सुपर-100 के लिए 09 फरवरी 2026 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुनियाद कार्यक्रम के लिए वर्तमान में आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी जो मार्च 2026 में आठवीं की परीक्षा देंगे। सुपर-100 कार्यक्रम के लिए वर्तमान में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो फरवरी-मार्च 2026 में 10वीं की परीक्षा देंगे। कार्यक्रम के लिए पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। 60 प्रतिशत से कम वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाना ऐच्छिक होगा।
बॉक्स
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
मिशन बुनियाद और सुपर-100 के लिए अभियान दिए गए कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय और खंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जबकि जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन की ओर से कोचिंग प्रदान की जा रही है।
मिशन बुनियाद के लिए जिलावार पंजीकरण की संख्या
जिला अब तक हुए पंजीकरण
पानीपत - 4424
कैथल - 3770
सिरसा - 2988
हिसार - 2901
गुरुग्राम - 2726
जींद - 2657
सोनीपत - 2585
अंबाला - 2324
नूहं - 2241
करनाल - 2166
कुरुक्षेत्र - 2061
पलवल - 2039
भिवानी - 1882
फतेहाबाद - 1856
पंचकुला - 1782
यमुनानगर - 1511
फरीदाबाद - 1395
रोहतक - 1285
झज्जर - 1240
चरखीदादरी - 1019
रेवाड़ी - 988
महेंद्रगढ़ - 832
नोट- आंकड़े मंगलवार दो दिसंबर तक।
2018 में हुई थी योजना की शुरुआत
स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने विकल्प संस्थान रेवाड़ी के सहयोग से 2018 में सुपर-100 योजना शुरू की थी। बुनियाद कार्यक्रम के लिए वर्तमान में पानीपत जिले में प्रत्येक खंड में स्थापित बुनियाद केंद्रों पर कक्षा 9वीं और 10वीं के करीब 250 विद्यार्थी विकल्प संस्थान की ओर से बॉडकास्ट लाइव और रिकॉडेड लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
वर्जन-
मिशन बुनियाद और सुपर-100 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश में जागरूकता अभियान और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को योजनाओं के बारे में बताया जाता है। जिले में बुनियाद के लिए 4424 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पंजीकरण में पानीपत प्रदेश में टॉप पर है।
- संदीप कुमार, नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।