सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Psycho killer Poonam compared her son to every girl she would kill the more beautiful girls.

साइको किलर पूनम: बेटे से सुंदर बच्चियों को मार डालती, एक बेटा मारकर दूसरे लड़के से भी करने लगी तुलना; खुले राज

अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 04 Dec 2025 03:13 AM IST
सार

आरोपी पूनम ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसे सुंदर बच्चियों को देखकर गुस्सा आता था, जिसकी वजह वह खुद नहीं जानती। 2019 में शादी के बाद 2020 में बेटे शुभम के जन्म के बाद से वह बच्चियों की तुलना अपने बेटे से करने लगी थी।

विज्ञापन
Psycho killer Poonam compared her son to every girl she would kill the more beautiful girls.
साइको किलर पूनम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पानीपत में साइको किलिंग से जुड़े मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। साइको किलर पूनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे खुद नहीं पता कि सुंदर बच्ची देखकर उसे गुस्सा क्यों आता है। शादी से पहले ऐसा नहीं था। उसकी शादी 2019 में हुई थी। एक साल बाद बेटा (शुभम) पैदा हुआ। वह किसी भी बच्ची को देखकर उसकी तुलना अपने बेटे से करती थी। कोई बच्ची बेटे से ज्यादा सुंदर दिखती तो गुस्सा आता। जनवरी 2023 में ननद पिंकी की बेटी इशिका की हत्या के बाद उसने हत्या करने का सिलसिला सा शुरू कर दिया। इशिका को मारते हुए उसके पहले बेटे शुभम ने देख लिया था, तो पूनम ने उसकी भी जान ले ली। इसके बाद वह दूसरे बेटे से बच्चियों की सुंदरता की तुलना करने लगी। 

Trending Videos

इन बच्चों को उतारा मौत के घाट
पहला कत्ल - ननद की बेटी इशिका
दूसरा कत्ल- पहला बेटा (शुभम)
तीसरा कत्ल- चचेरे भाई की बेटी जिया
चौथा कत्ल- जेठ की बेटी विधि

विज्ञापन
विज्ञापन

पानीपत पुलिस ने बुधवार को एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जिसे सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बेइंताह नफरत है। उसकी इस नफरत ने तीन मासूम बच्चियों और खुद उसके बेटे की जान ले ली। तीनों बच्चियां उसकी भतीजी थीं। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि चारों को पानी में डुबोकर मारा। ऐसा इसलिए करती थी ताकि हत्या को लोग हादसा समझें। तीन साल पहले पहली बच्ची की हत्या करते वक्त तीन साल से बेटे ने देख लिया था। वह किसी को बता न दे, इसलिए उसकी भी जान ले ली।

इस वजह से पूनम पर गहराया शक
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला सोनीपत के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी पूनम (27) है। उसके साइको किलर होने और सभी हत्याओं का खुलासा पानीपत के नौल्था गांव में एक दिसंबर को छह साल की बच्ची विधि का शव पानी के टब में मिलने के मामले की जांच के दौरान हुआ।

विधि पूनम के जेठ संदीप की बेटी थी। विधि के दादा सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पाल सिंह ने पोती की हत्या की आशंका जाहिर की। वजह यह थी कि टब एक फुट का ही थी। उनका कहना था कि इतने छोटे टब में छह साल की बच्ची डूबकर नहीं मर सकती।

एसपी ने बताया कि पूनम और उसका परिवार नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। जांच के दौरान पता चला कि बरात की विदाई के समय पूनम अचानक कहीं चली गई थी। उसी समय विधि लापता हुई थी। शादी में शामिल महिलाओं ने बताया कि पूनम जब लौटी तो उसकी साड़ी पानी से भीगी हुई थी। इससे उस पर शक हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पता चला कि विधि की हत्या की गई है। विधि का शव सतपाल के घर में ही पहली मंजिल पर मिला था। 

पूछताछ में पूनम ने विधि की हत्या किया जाना कबूल किया। उसने हत्या की जो वजह बताई, उस पर और सख्ती से पूछताछ की गई। इसमें उसने चारों हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह पहले बेटे शुभम की सुंदरता से बच्चियों की तुलना करती थी। उसकी हत्या के बाद दूसरे बेटे (पहले के बाद दूसरे बेटे का भी नाम शुभम रखा) से तुलना करने लगी। बेटा दो साल का है। एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चौथे मामले में हत्या का केस दर्ज है। अन्य तीन में परिजन से संपर्क कर तहरीर लेने का प्रयास किया जाएगा।

सुंदर बच्चियों को देखकर आने लगा गुस्सा
पूनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे खुद नहीं पता कि सुंदर बच्ची देखकर उसे गुस्सा क्यों आता है। शादी से पहले ऐसा नहीं था। उसकी शादी 2019 में हुई थी। एक साल बाद बेटा पैदा हुआ। वह किसी भी बच्ची को देखकर उसकी तुलना अपने बेटे से करती थी। कोई बच्ची बेटे से ज्यादा सुंदर दिखती तो गुस्सा आता। जनवरी 2023 में ननद पिंकी मायके में भावड़ आई हुई थी।

उसकी नौ साल की बेटी इशिका बहुत सुंदर थी। उसे देखकर चिढ़ होती थी। एक दिन घर में कोई और नहीं था। इशिका आंगन में खेल रही थी। उसे घर में ही एक गड्ढे में भरे पानी में डुबोकर मार दिया। पूनम ने बताया कि हत्या के दौरान ही उसका तीन साल का बेटा शुभम वहां आ गया। वह घटना का चश्मदीद था। राज खोल सकता था। इसी डर में उसे भी उसी गड्ढे में डुबो दिया। परिजन ने यही समझा कि बच्चे खेलते हुए गड्ढे में गिर गए होंगे।

मायके में किया तीसरा कत्ल
पूनम का मायका पानीपत के सिवाह गांव में है। उसने ससुराल में भतीजी और बेटे की हत्या के बाद मायके में चचेरे भाई दीपक की छह साल की बेटी जिया की जान ली। घटना 19 अगस्त 2025 की है। पूनम मायके आई हुई थी। यहां जिया घर में खेल रही थी। वह बहुत सुंदर थी। पूनम ने पुलिस को बताया कि जिया को देखते ही उसने ठान लिया था कि मौका मिलते ही उसे मार देगी। 19 अगस्त को उसे मौका मिल गया। उसने जिया को घर में ही पानी की हौद में डुबोकर मार दिया।

ये था मामला
सोनीपत के भावड़ गांव निवासी पाल सिंह ने बताया कि उनका परिवार सोनीपत के रामनगर में रहता है। उनके रिश्तेदार नौल्था गांव निवासी सतपाल के बेटे अमन की शादी थी। बीते सोमवार को उसकी बारात गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी ओमवती, बेटे संदीप, पुत्रवधू, पोती विधि और 10 माह के पौत्र के साथ शामिल होने के लिए आए थे। 

सोमवार को करीब डेढ़ बजे बारात नौल्था गांव से रवाना हुई थी। वह और बेटा संदीप बारात में चले गए। कुछ ही देर बाद फोन पर सूचना मिली कि विधि गायब हो गई है और वह मिल नहीं रही। इसके बाद  बच्ची की तलाश शुरू की गई। 

करीब एक घंटे के बाद उनकी पत्नी ओमवती शादी वाले घर में पहली मंजिल पर स्टोर रूम के पास पहुंची। स्टोर रूम का कुंडा लगा हुआ था। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में अंदर रखे पानी के टब में विधि का सिर डूबा हुआ था और उसके पांव जमीन थे। तुरंत ही विधि को पानी से बाहर निकाला।

इसी बीच बच्ची को एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के दादा पाल सिंह ने आरोप लगाए थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पानी में डुबोकर बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला मृतक बच्ची की रिश्ते में चाची बताई जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed