{"_id":"6930a7329f0cdea71f0e9d7a","slug":"the-accused-poonam-is-a-cunning-woman-and-holds-an-ma-in-political-science-panipat-news-c-244-1-pnp1012-148182-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: शातिर महिला है आरोपी पूनम, राजनीति शास्त्र में है एमए पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: शातिर महिला है आरोपी पूनम, राजनीति शास्त्र में है एमए पास
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। साइको किलर पूनम काफी शातिर महिला है। एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद किसी का शक नहीं होने दिया। खुलासे के एक दिन पहले तक भी परिजनों को इस बात की भनक नहीं लगने दी। मायका व ससुराल के लोग उसे निर्दोष बताते रहे। पुलिस ने परिजनों के सामने ही पूछताछ की तो सब चौंक गए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला पूनम ने बताया कि उसने राजनीति शास्त्र विषय में एमए तक की पढ़ाई की है। उसने 2023 में ननद पिंकी की बेटी इशिका और खुद के बेटे शुभम की हत्या कर दी। उसने ऐसा व्यवहार किया कि किसी को भी वारदात पर शक नहीं होने दिया। इसके बाद भी वह सामान्य बनी ही रही। जैसे कुछ हुआ ही न हो। इसी बीच उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उसने अगस्त 2019 में चचेरे भाई दीपक की बेटी जीया की हत्या कर दी। उस समय भी उनके किसी को शक जाहिर नहीं होने दिया। यहां तक भी परिजन बार-बार हादसा ही मानते रहे। तीसरी वारदात को नौल्था गांव में अंजाम देने के बाद भी उसने किसी को शक नहीं होने दिया। लेकिन इस बार स्टोर रूप में पानी का टब होने और घटना स्थल पर क्राइम सीन ने पुलिस के दिमाग में शक पैदा कर दिया और जांच हुई तो आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
बॉक्स
आरोपी का प्रोफाइल
नाम- पूनम
पति का नाम-नवीन
शिक्षा- एमए
-उम्र - 32 साल
-- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला पूनम ने बताया कि उसने राजनीति शास्त्र विषय में एमए तक की पढ़ाई की है। उसने 2023 में ननद पिंकी की बेटी इशिका और खुद के बेटे शुभम की हत्या कर दी। उसने ऐसा व्यवहार किया कि किसी को भी वारदात पर शक नहीं होने दिया। इसके बाद भी वह सामान्य बनी ही रही। जैसे कुछ हुआ ही न हो। इसी बीच उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उसने अगस्त 2019 में चचेरे भाई दीपक की बेटी जीया की हत्या कर दी। उस समय भी उनके किसी को शक जाहिर नहीं होने दिया। यहां तक भी परिजन बार-बार हादसा ही मानते रहे। तीसरी वारदात को नौल्था गांव में अंजाम देने के बाद भी उसने किसी को शक नहीं होने दिया। लेकिन इस बार स्टोर रूप में पानी का टब होने और घटना स्थल पर क्राइम सीन ने पुलिस के दिमाग में शक पैदा कर दिया और जांच हुई तो आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
आरोपी का प्रोफाइल
नाम- पूनम
पति का नाम-नवीन
शिक्षा- एमए
-उम्र - 32 साल