{"_id":"6930a724ff9aba0f8a0ea7c8","slug":"the-bullet-ridden-body-of-a-sanauli-youth-was-found-in-a-field-in-kairana-panipat-news-c-18-1-knl1010-793715-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: सनौली के युवक का कैराना के खेत में मिला गोली लगा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: सनौली के युवक का कैराना के खेत में मिला गोली लगा शव
विज्ञापन
विज्ञापन
सनौली/कैराना। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा के जंगल में बुधवार सुबह ईख के खेत में जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव राणा माजरा निवासी परवेज (30) का गोली लगा शव मिला। उसके सीने में गोली लगी थी और तमंचा शव के पास पड़ा था। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मृतक के छोटे भाई ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव भूरा के जंगल बराला मार्ग स्थित गांव कंडेला निवासी किसान अंकुर के ईख के खेत में युवक का गोली लगा शव ग्रामीणों ने देखा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कैराना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। शव के पास ही तमंचा पड़ा मिला। इसके अलावा मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड व बाइक की आरसी बरामद हुई। इसके आधार पर मृतक युवक की पहचान परवेज निवासी गांव राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई।
वहीं एएसपी सुमित शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरे मामले की हर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
दो भाइयों में बड़ा था परवेज : गांव राणा माजरा निवासी हाशिम के दो बेटे थे। बड़ा बेटा परवेज व उसका छोटा भाई अरमान है। हाशिम की कई साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परवेज अविवाहित था और अरमान की भी शादी नहीं हुई है। परवेज पानीपत स्थित फैक्टरी में मजदूरी करने का काम करता था। पुलिस ने परवेज को जनपद करनाल के थाना घरौंडा के एक मुकदमे में वांछित बताया। दो दिन पूर्व करनाल की सीआईए फर्स्ट टीम ने भी गांव राणा माजरा में परवेज की तलाश में दबिश दी थी, लेकिन वह वहां नहीं मिल सका था।
तमंचे के अंदर फंसा मिला खाली खोखा : ईख के खेत में शव के पास ही जमीन पर 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला।
Trending Videos
मृतक के छोटे भाई ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव भूरा के जंगल बराला मार्ग स्थित गांव कंडेला निवासी किसान अंकुर के ईख के खेत में युवक का गोली लगा शव ग्रामीणों ने देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कैराना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। शव के पास ही तमंचा पड़ा मिला। इसके अलावा मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड व बाइक की आरसी बरामद हुई। इसके आधार पर मृतक युवक की पहचान परवेज निवासी गांव राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई।
वहीं एएसपी सुमित शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरे मामले की हर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
दो भाइयों में बड़ा था परवेज : गांव राणा माजरा निवासी हाशिम के दो बेटे थे। बड़ा बेटा परवेज व उसका छोटा भाई अरमान है। हाशिम की कई साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परवेज अविवाहित था और अरमान की भी शादी नहीं हुई है। परवेज पानीपत स्थित फैक्टरी में मजदूरी करने का काम करता था। पुलिस ने परवेज को जनपद करनाल के थाना घरौंडा के एक मुकदमे में वांछित बताया। दो दिन पूर्व करनाल की सीआईए फर्स्ट टीम ने भी गांव राणा माजरा में परवेज की तलाश में दबिश दी थी, लेकिन वह वहां नहीं मिल सका था।
तमंचे के अंदर फंसा मिला खाली खोखा : ईख के खेत में शव के पास ही जमीन पर 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला।