{"_id":"6030e0f58ebc3ee9584b193c","slug":"rohtak-murder-case-sukhwinder-became-first-cool-minded-criminal-of-rohtak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रोहतक हत्याकांड : सुखविंदर रोहतक का पहला कूल माइंड क्रिमिनल घोषित, पूछताछ में जो बताया, उसे सुन पुलिस भी स्तब्ध","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रोहतक हत्याकांड : सुखविंदर रोहतक का पहला कूल माइंड क्रिमिनल घोषित, पूछताछ में जो बताया, उसे सुन पुलिस भी स्तब्ध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Feb 2021 03:44 PM IST
छह हत्याओं से रोहतक को दहलाने वाला आरोपी सुखविंदर रोहतक पुलिस के रिकॉर्ड में पहला कूल माइंडेड क्रिमिनल बन गया है। इस जघन्य अपराध के बाद भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। एसआईटी पूछताछ में सुखविंदर ने कई ऐसी बातें बताईं जिन्हें सुनकर पुलिस भी स्तब्ध रह गई।
Trending Videos
2 of 5
मनोज, साक्षी और उनका बेटा सरताज
- फोटो : फाइल फोटो
आरोपी सुखविंदर ने पुलिस को बताया कि उसने पहले प्रदीप को ऊपर कमरे में बुलाया। इसके बाद मनोज को, सतीश को, पूजा को और फिर साक्षी को क्रम अनुसार कमरे में बुलाकर गोली मारी। आरोपी कमरे के भीतर प्रवेश करने के वक्त हर किसी से दो कदम पीछे हो जाता था और फिर पीछे से गोली मारता था। आखिर में नीचे खेल रहे सरताज को गोद में उठाकर ऊपर लाया और उसे सामने से गोली मारी। गोली आंख के रास्ते सिर से आर पार हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कोच प्रदीप।
- फोटो : फाइल फोटो
इन छह को गोली मारने के दौरान भी आरोपी के हाथ नहीं कांपे। वह गोली मारता रहा और दूसरे को बुलाने के दौरान बिल्कुल सामान्य रहा। जिससे किसी को भी शक नहीं हुआ। छह को गोली मारने के बाद उसने बहुत ही सरल भाव से अमरजीत सहित 3 और लोगों को फोन किए, जिनकी उसने हत्याएं करनी थी। सभी से बातचीत के दौरान वह बिल्कुल भी हड़बड़ा नहीं रहा था।
4 of 5
कोच सतीश।
- फोटो : फाइल फोटो
आमतौर की बोल चाल की शब्दावली में उसने उन सभी से बात की और मिलने के लिए बुलाया था। जिसकी बातों में अमरजीत आया और उसे एमकेजेके महाविद्यालय के बाहर गोली मार दी थी। पुलिस का मानना है कि ऐसा अपराधी न के बराबर ही होता है।
विज्ञापन
5 of 5
आरोपी सुखविंदर और मृतका पूजा।
- फोटो : फाइल फोटो
सुखविंदर ने जिस तरह से सात लोगों पर गोलियां चलाईं और मासूम बच्चे समेत छह हत्याएं की हैं, वह शातिर दिमाग अपराध है। इसके बाद भी अभी तक की पूछताछ में उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, अभी तक अन्य कोई नाम सामने नहीं आया है। जांच की प्रक्रिया जारी है। -विनोद कुमार, डीएसपी, एसआईटी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।