सब्सक्राइब करें

जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड : सुखविंदर को मिली थी सलाह, दिल्ली में पकड़े जाओ नहीं तो हरियाणा पुलिस मार देगी  

अमन वर्मा, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 20 Feb 2021 03:08 PM IST
विज्ञापन
Rohtak Murder case : Accused sukhwinder reveals many secrets in interrogation
रोहतक हत्याकांड का आरोपी सुखविंदर सिंह। - फोटो : फाइल फोटो
loader
हरियाणा के जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। रिमांड अवधि के दौरान एसआईटी की पूछताछ में सुखविंदर ने कई सरकारी कर्मचारियों के नाम लिए हैं जिनसे उसने वारदात के बाद फोन पर बात की थी। इन्हीं लोगों ने उसे दिल्ली भागने की सलाह दी थी।
 
Trending Videos
Rohtak Murder case : Accused sukhwinder reveals many secrets in interrogation
आरोपी सुखविंदर को ले जाते रोहतक पुलिस के कर्मचारी। - फोटो : अमर उजाला
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन सरकारी कर्मचारी सलाहकारों ने सुखविंदर से कहा था इतनी बड़ी वारदात की है, जल्दी हरियाणा से निकलो नहीं तो पुलिस मार देगी। सलाहकारों ने ही उससे कहा था कि दिल्ली में कार की नंबर प्लेट तोड़कर एंट्री करो, पकड़े जाओ। यह बात सामने आने के बाद पुलिस इन सरकारी कर्मचारियों की तलाश कर रही है।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rohtak Murder case : Accused sukhwinder reveals many secrets in interrogation
आरोपी सुखविंदर को ले जाते पुलिसकर्मी। - फोटो : अमर उजाला
सुखविंदर से एसआईटी की पूछताछ में सामने आया कि उसके कई परिचित सरकारी कर्मचारियों, जो कानून के जानकार थे, ने उसकी भागने में मदद की थी। अब पुलिस की रडार पर वह सरकारी कर्मचारी भी हैं, उन्होंने उसे सलाह दी थी कि रोहतक पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ना है, नहीं तो पुलिस तुम्हारा एनकाउंटर कर देगी। अपनी कार की नंबर प्लेट को तोड़कर दिल्ली में एंट्री करो। क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के कड़े कानून हैं, यह देखते ही तुम आसानी से पकड़े जाओगे। 
 
Rohtak Murder case : Accused sukhwinder reveals many secrets in interrogation
सुखविंदर से पूछताछ करती एसआईटी। - फोटो : अमर उजाला
सहयोगियों ने उसे बताया था कि जैसे ही दिल्ली पुलिस नंबर प्लेट के बाबत तुमसे पूछताछ करने लगे तो तुम अपनी गतिविधि संदिग्ध कर देना, ताकि तुम्हारी बारीकी से जांच हो और तुम अवैध हथियार सहित पकड़े जाओ। इस तरह करने से तुम पर दिल्ली पुलिस अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज करेगी और तुम सुरक्षित तरीके से आसानी से पुलिस हिरासत में चले जाओगे। इसके बाद रोहतक पुलिस सहित हरियाणा की कोई भी पुलिस तुम्हारा एनकाउंटर नहीं कर सकेगी। 
 
विज्ञापन
Rohtak Murder case : Accused sukhwinder reveals many secrets in interrogation
आरोपी सुखविंदर - फोटो : फाइल फोटो
अपने सलाहकार की यही बात मानकर आरोपी ने कार की नंबर प्लेट को आधा तोड़ दिया और दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह कार से नीचे उतर कर भागने लगा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुई।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed