{"_id":"691a1489e3fa54e3c9046440","slug":"woman-murdered-in-sangad-village-body-found-on-bed-almora-news-c-232-1-alm1014-136532-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: लमगड़ा के सांगड़ गांव में महिला की हत्या, बिस्तर पर मिला महिला का शव; मृतका के गले पर निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: लमगड़ा के सांगड़ गांव में महिला की हत्या, बिस्तर पर मिला महिला का शव; मृतका के गले पर निशान
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:35 PM IST
सार
अल्मोड़ा जिले के सांगड़ साहू गांव में शनिवार सुबह 60 वर्षीय गंगा देवी का शव घर के अंदर बिस्तर पर संदिग्ध हालत में मिला। महिला के गले पर निशान और गले से गुलोबंद गायब है। इससे मामला संदिग्ध बना हुआ है।
विज्ञापन
हत्या।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा जिले के सांगड़ गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने लोगों को सन्न कर दिया। लमगड़ा थाना क्षेत्र के सांगड़ साहू गांव में शनिवार सुबह 60 वर्षीय गंगा देवी का शव घर के अंदर बिस्तर पर संदिग्ध हालत में मिला। महिला के गले पर निशान और गले से गुलोबंद गायब है। इससे मामला संदिग्ध बना हुआ है।
Trending Videos
15 नवंबर की सुबह जब गंगा देवी घर से बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शक हुआ। वह उसके घर पहुंचे। इस दौरान घर का दरवाजा खुला था और अंदर महिला मृत मिली। उसके गले में निशान देखे गए। सूचना उसके पति और बेटे को दी गई। बेटे ने इसकी सूचना थाना लमगड़ा पुलिस को दी। सूचना पर रविवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा और सीओ गोपाल दत्त जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानकर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं हालांकि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस रहस्यमयी मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मामला संदिग्ध है जल्द ही मौत के कारणों का जल्द पता लगा लिया जाएगा। हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। - देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा