{"_id":"691aa84e60843561fb045780","slug":"bikaner-police-crackdown-14-gamblers-arrested-while-betting-on-dice-over-rs-5-lakh-cash-seized-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3638274-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, 14 जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा नकदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, 14 जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा नकदी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:49 AM IST
सार
पुलिस ने शहर के बिन्नानी चौक में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 14 लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि भी बरामद की गई है।
विज्ञापन
जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
शहर में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात नया शहर थाना क्षेत्र के बिन्नानी चौक में चल रहे जुआ अड्डे पर सीओ सिटी श्रवणदास संत के नेतृत्व में छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुरुषोत्तम पुत्र शैला महाराज के घर में जुआ खेलते 14 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार हुए। पुलिस ने मौके से 5 लाख 23 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है।
Trending Videos
सीओ श्रवणदास संत ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध जुए की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई। ऑपरेशन में कोटगेट थाना अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, कोतवाली थाना अधिकारी गोपाल राम और नया शहर थाना अधिकारी कविता पूनिया सहित तीन थानों की पुलिस टीमें शामिल रहीं। पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: सिम चालू नहीं हुई, BSNL ने भेज दिया एक लाख का बिल, उपभोक्ता आयोग ने कंपनी पर लगाया जुर्माना
गिरफ्तार सभी 14 जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि शहर में अवैध जुआ-सट्टे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।