{"_id":"691aabf608e457297d0859f6","slug":"rohtas-bihar-news-graduate-student-shot-dead-murder-case-rohtas-police-investigation-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3638277-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: स्नातक छात्र के सीने में बेखौफ अपराधियों ने दाग दी तीन गोलियां, हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: स्नातक छात्र के सीने में बेखौफ अपराधियों ने दाग दी तीन गोलियां, हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:41 AM IST
सार
रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र में रविवार रात अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक सुधीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह गांव वालों ने पुल के पास शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जुटी भीड़
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही अपराधियों ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में रविवार रात अपराधियों ने एक युवक की सीने में तीन गोलियां दागकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दिनारा निवासी कलेक्टर यादव के पुत्र सुधीर यादव (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
कुंड पुल के पास मिली लाश, तीन खोखे बरामद
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात कुंड पुल के समीप बदमाशों ने सुधीर यादव को तीन गोलियां मार दीं। सोमवार सुबह गोपालपुर गांव के लोग टहलने निकले तो पुल के पास युवक का शव देखकर स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
मृतक स्नातक का छात्र था
पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और तीन खोखे बरामद किए हैं। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी विवाद या रंजिश की बात नहीं कही है, जिसके कारण हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मृतक स्नातक का छात्र था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार कहां ले रहे शपथ? 17 से 20 के बीच कार्यक्रम, तैयारी शुरू
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। साथ ही डीएसपी बिक्रमगंज संकेत कुमार और दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से तीन खोखे और मृतक की बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Trending Videos
कुंड पुल के पास मिली लाश, तीन खोखे बरामद
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात कुंड पुल के समीप बदमाशों ने सुधीर यादव को तीन गोलियां मार दीं। सोमवार सुबह गोपालपुर गांव के लोग टहलने निकले तो पुल के पास युवक का शव देखकर स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक स्नातक का छात्र था
पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और तीन खोखे बरामद किए हैं। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी विवाद या रंजिश की बात नहीं कही है, जिसके कारण हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मृतक स्नातक का छात्र था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार कहां ले रहे शपथ? 17 से 20 के बीच कार्यक्रम, तैयारी शुरू
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। साथ ही डीएसपी बिक्रमगंज संकेत कुमार और दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से तीन खोखे और मृतक की बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

घटनास्थल पर जुटी भीड़

घटनास्थल पर जुटी भीड़