रोहतक के जाट कॉलेज में हुए हत्याकांड में जान गंवाने वाले मनोज मलिक और साक्षी 14 फरवरी 2013 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी की आठवीं सालगिरह से दो दिन पहले ही दोनों ने एक साथ इस दुनिया को छोड़ दिया। रविवार को मनोज की बहन ने फेसबुक पर अपने भाई भाभी को दुखी मन से याद किया।
{"_id":"602a1c418ebc3ee9593b189d","slug":"rohtak-murder-case-sister-remembers-manoj-and-sakshi-on-valentine-day","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रोहतक हत्याकांड : वैलेंटाइन डे पर विवाह बंधन में बंधे थे मनोज-साक्षी, आठवीं सालगिरह पर बहन ने यूं किया याद ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक हत्याकांड : वैलेंटाइन डे पर विवाह बंधन में बंधे थे मनोज-साक्षी, आठवीं सालगिरह पर बहन ने यूं किया याद
अमन वर्मा, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 15 Feb 2021 12:32 PM IST
विज्ञापन

मनोज और साक्षी को मनोज की बहन ने शादी की सालगिरह पर याद किया।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

मनोज-साक्षी और उनका बेटा सरताज।
- फोटो : फाइल फोटो
मनोज की बहन ने रविवार को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली है, हैप्पी एनिवर्सरी मेरे भाई-भाभी, तुम्हारा प्यार सफल हुआ, साथ में चले गए, वी विल मिस यू... इसके बाद बहन ने रोने के इमोजी डाले हुए हैं। मनोज की बहन ज्योति फेसबुक पर लगातार अपने भाई भाभी को श्रद्धांजलि दे रही हैं। इसके अलावा भी बहन ने कई अन्य पोस्ट डाली है। सरताज की फोटो डालते हुए उसने सुखविंदर को गाली देते हुए लिखा है कि, इस मासूम को तो छोड़ देता।
विज्ञापन
विज्ञापन

मनोज-साक्षी
- फोटो : फाइल फोटो
परिजनों ने बताया कि मनोज मलिक और साक्षी मलिक ने अपने प्यार को परिवार की सहमति से शादी की डोर में बांधा था। हर सालगिरह पर पूरा परिवार एक साथ मिलकर खुशी मनाते थे। दंपति का बेटा सरताज तीन साल का है। सरताज गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस समय वह पीजीआईएमएस के पीकू वार्ड में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

रोहतक हत्याकांड का आरोपी सुखविंदर।
- फोटो : फाइल फोटो
सुखविंदर को मिल रही हैं खूब बददुआएं
रोहतक हत्याकांड के आरोपी सुखविंदर को सार्वजनिक तौर पर उसकी फेसबुक के मित्र भी खूब बदुदुआएं दे रहे हैं। हालंकि आरोपी सुखविंदर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक किया हुआ है लेकिन उसके फेसबुक पर जुड़े मित्रों को यह पोस्ट दिखाई दे रही है। वे इन सबका स्क्रीन शॉर्ट लेकर वायरल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को समाज माफ नहीं करेगा।
रोहतक हत्याकांड के आरोपी सुखविंदर को सार्वजनिक तौर पर उसकी फेसबुक के मित्र भी खूब बदुदुआएं दे रहे हैं। हालंकि आरोपी सुखविंदर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक किया हुआ है लेकिन उसके फेसबुक पर जुड़े मित्रों को यह पोस्ट दिखाई दे रही है। वे इन सबका स्क्रीन शॉर्ट लेकर वायरल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को समाज माफ नहीं करेगा।
विज्ञापन

योगेश्वर दत्त ने भी रोहतक हत्याकांड पर जताया शोक।
- फोटो : अमर उजाला
पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी जताया शोक
पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी सोशल मीडिया पर रोहतक हत्याकांड को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि रोहतक में जाट कॉलेज अखाड़े में खिलाड़ियों के हुए जघन्य हत्याकांड से समस्त खेल जगत को कठोर आघात पहुंचा है। आपसी मतभेदों के कारण खिलाड़ियों के कत्ल और एक ढाई साल के नन्हे मासूम पर निर्मम हमला बेहद गलत और निंदनीय कृत्य है। ईश्वर सभी मृतकों के परिवारजनों को हिम्मत और साहस दें।
पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी सोशल मीडिया पर रोहतक हत्याकांड को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि रोहतक में जाट कॉलेज अखाड़े में खिलाड़ियों के हुए जघन्य हत्याकांड से समस्त खेल जगत को कठोर आघात पहुंचा है। आपसी मतभेदों के कारण खिलाड़ियों के कत्ल और एक ढाई साल के नन्हे मासूम पर निर्मम हमला बेहद गलत और निंदनीय कृत्य है। ईश्वर सभी मृतकों के परिवारजनों को हिम्मत और साहस दें।