{"_id":"67bfd57c908c45c49208ffe7","slug":"sonipat-murder-suddenly-bullets-were-fired-akharas-operator-rakesh-screamed-and-a-stampede-2025-02-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दंगल में कत्ल: अचानक चलीं ताबड़तोड़ गोलियां... अखाड़ा संचालक राकेश की चीख निकली और मची भगदड़; इनसाइड स्टोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दंगल में कत्ल: अचानक चलीं ताबड़तोड़ गोलियां... अखाड़ा संचालक राकेश की चीख निकली और मची भगदड़; इनसाइड स्टोरी
अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 27 Feb 2025 09:29 AM IST
सार
हरियाणा के सोनीपत में दंगल के बीच अखाड़ा संचालक की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। कुंडल गांव में महाशिवरात्रि पर दंगल का आयोजन हो रहा था। करीब एक हजार लोगों के बीच हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
सोनीपत में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
हरियाणा के सोनीपत के कुंडल गांव में महाशिवरात्रि मेले पर आयोजित दंगल में करीब एक हजार लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। लोग दंगल में दांव-पेच लगा रहे पहलवानों को देखकर उत्साहित हो रहे थे। इसी बीच भीड़ से उठकर आए दो हमलावरों ने अखाड़ा संचालक राकेश राणा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगते ही राकेश की चीख निकली और भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले।
Trending Videos
सोनीपत में हत्या
- फोटो : संवाद
गांव कुंडल में भगवान शिव का करीब तीन सदी पुराना मंदिर है। वर्ष में दो बार यहां भीड़ जुटती है। हर साल सुबह से शाम तक दंगल व मेले का आयोजन किया जाता है। दंगल में जिले के साथ ही आसपास के जिलों से भी पहलवान पहुंचते हैं। गांव के सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक राकेश राणा भी अपने बेटे अमृत को लेकर दंगल में पहुंचे हुए थे। अमृत दंगल लड़ रहा था। इसी बीच हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। राकेश की हत्या के बाद गांव में दहशत फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत में हत्या
- फोटो : संवाद
हत्या के बाद हमलावरों ने बेटे को भी दी धमकी
राकेश राणा के चाचा चांद सिंह ने बताया कि हमलावरों ने हत्या के बाद बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। गोली लगने से लहूलुहान राकेश को लेकर परिजन अस्पताल की तरफ दौड़े। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही वह बेसुध हो गए थे। वहीं, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राकेश राणा के चाचा चांद सिंह ने बताया कि हमलावरों ने हत्या के बाद बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। गोली लगने से लहूलुहान राकेश को लेकर परिजन अस्पताल की तरफ दौड़े। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही वह बेसुध हो गए थे। वहीं, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सोनीपत में हत्या
- फोटो : संवाद
प्लॉट को लेकर छह माह पहले से चल रहा विवाद
खरखौदा में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप आने के बाद से जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं। इससे प्रॉपर्टी विवाद और खरखौदा क्षेत्र में अपराध भी बढ़ा है। परिजनों ने बताया कि प्लॉट को लेकर छह माह से राकेश और दूसरे पक्ष में झगड़ा चला आ रहा था। कई बार विवाद हुआ। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद थे और उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।
खरखौदा में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप आने के बाद से जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं। इससे प्रॉपर्टी विवाद और खरखौदा क्षेत्र में अपराध भी बढ़ा है। परिजनों ने बताया कि प्लॉट को लेकर छह माह से राकेश और दूसरे पक्ष में झगड़ा चला आ रहा था। कई बार विवाद हुआ। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद थे और उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।
विज्ञापन
सोनीपत में हत्या
- फोटो : संवाद
अखाड़े के साथ बनवासा में स्कूल व अकादमी चलाते थे
राकेश राणा युवाओं को कुश्ती में तराशने के लिए लगातार पहल करते थे। वह गांव के सोहटी धाम स्थित अखाड़े के संचालक थे। इसमें वह युवाओं को कुश्ती के गुर सिखाते थे। वहीं वह गांव बनवासा में स्कूल भी चलाते थे। उनके स्कूल में कुश्ती व कबड्डी की अकादमी है। वह युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर उन्हें आगे ले जाने में मदद करते थे।
राकेश राणा युवाओं को कुश्ती में तराशने के लिए लगातार पहल करते थे। वह गांव के सोहटी धाम स्थित अखाड़े के संचालक थे। इसमें वह युवाओं को कुश्ती के गुर सिखाते थे। वहीं वह गांव बनवासा में स्कूल भी चलाते थे। उनके स्कूल में कुश्ती व कबड्डी की अकादमी है। वह युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर उन्हें आगे ले जाने में मदद करते थे।