सब्सक्राइब करें

चौकीदार हत्याकांड में खुलासा: छाती पर बैठ प्रेमी ने तकिये से दबाया मुंह, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट दबा किया कत्ल

अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 08 Jan 2026 12:13 PM IST
सार

सोनीपत में हुए मैरिज पैलेस आशीर्वाद गार्डन के केयरटेकर रामकिशन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि प्रेमी ने छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबाया तो मैंने प्राइवेट पार्ट दबा दिया।

विज्ञापन
Sonipat Murder wife says Satpal covered mouth with pillow wife killed husband by pressing on his private parts
Sonipat Murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
सोनीपत में गार्डन के केयरटेकर रामकिशन की हत्या में बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस पूछताछ में सरिता ने बताया कि उसने पहले भी कई बार पति को मारने की साजिश रची थी। लेकिन हर बार विफल हो जाती थी। इस बार उसके प्रेमी सतपाल ने छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबाया तो उसने प्राइवेट पार्ट दबा दिया। जिससे पति की मौत हो गई। 


मंगलवार को सोनीपत के कामी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में केयरटेकर रामकिशन की हत्या कर दी गई थी। गोहाना तहसील के गांव ककाना भादरी के रामकिशन उर्फ अजय (38) सालभर से यहां पत्नी, बेटों और मां के साथ रह रहे थे। दिन में दुकानों पर नमकीन सप्लाई करते थे तो रात में मैरिज पैलेस की रखवाली करते थे।
Trending Videos
Sonipat Murder wife says Satpal covered mouth with pillow wife killed husband by pressing on his private parts
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस को दी शिकायत में भाई मेहर सिंह ने बताया कि मां ने रामकिशन की हत्या की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर यह बात साफ हो गई कि हत्या सरिता ने प्रेमी सतपाल के साथ मिलकर की है। हत्या के संबंध में एफआईआर दर्ज करके बुधवार को कोट मोहल्ला चौकी पुलिस ने सरिता को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sonipat Murder wife says Satpal covered mouth with pillow wife killed husband by pressing on his private parts
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूछताछ में सरिता ने बताया कि पति प्रताड़ित करता था। इसके चलते उसने पहले कई बार हत्या करने की प्लानिंग की, पर सिरे नहीं चढ़ी। मंगलवार को वह सतपाल के साथ कमरे में गई। सतपाल ने सो रहे रामकिशन के मुंह पर तकिया रख कर सांस रोक दी तो उसने प्राइवेट पार्ट दबा दिया। इससे रामकिशन की मौत हो गई।
Sonipat Murder wife says Satpal covered mouth with pillow wife killed husband by pressing on his private parts
मृतक का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस के मुताबिक, चार-पांच चोरी व लूट के मामलों में नामजद रामकिशन और सतपाल कभी एक साथ जेल में रहे थे। वहां दोस्ती के बाद जमानत पर आने के बाद सतपाल का घर आना-जाना हो गया था। इसी दौरान सतपाल की सरिता के साथ नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों ने रामकिशन को रास्ते से ही हटाने का फैसला किया। फिलहाल सतपाल की तलाश की जा रही है।
 
विज्ञापन
Sonipat Murder wife says Satpal covered mouth with pillow wife killed husband by pressing on his private parts
जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यह था पूरा मामला
सोनीपत में अवैध संबंध के विरोध पर पति की हत्या

सोनीपत में अवैध संबंधों के विरोध पर कामी रोड स्थित मैरिज पैलेस आशीर्वाद गार्डन के केयरटेकर रामकिशन (38) की मंगलवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रामकिशन का शव मैरिज पैलेस स्थित कमरे में बेड पर पड़ा मिला था। गले और निजी अंग पर गहरे चोट के निशान मिले थे। तकिये से मुंह या निजी अंग दबाकर हत्या की आशंका जताई गई थी। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed