सब्सक्राइब करें

Desi Jokes: चाय की टपरी पर दोस्तों के जमघट में सुना डालें ये पांच मजेदार चुटकुले, जम जाएगी बैठकी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 05 Apr 2025 11:35 PM IST
सार

खुलकर हंसने से इंसान अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक रहता है और साथ ही ताजगी से भरा होता है। इसीलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ और योग गुरु ही सुझाव देते हैं कि हर इंसान को रोज थोड़ी देर जरूर हंसना चाहिए।

विज्ञापन
Desi jokes and majedaar chutkule in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : Adobe Stock

खुलकर हंसने से इंसान अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक रहता है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ और योग गुरु भी सुझाव देते हैं कि हर इंसान को रोज थोड़ी देर जरूर हंसना चाहिए। खुलकर हंसने से न सिर्फ तनाव कम होता है, बल्कि मन भी खुश रहता है। हंसने के लिए आप कई तरीके आजमा सकते हैं, जैसे मजेदार चुटकुले पढ़ना, हास्य फिल्में देखना या टीवी शो का मजा लेना। देखा जाए तो चुटकुले हंसने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। ये चुटकुले आपके दिन को हंसी-खुशी से भर देंगे। तो देर किस बात कि, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...

loader


सास(बहू से)- जब भी गली में चलो नजरे झुका के चलो,
बहू-  क्यों मांजी?
सास- ऐसा करने से ना सिर्फ तुम्हारी इज्जत बढ़ेगी,
बल्कि गिरे हुए पैसे मिलने के चांस भी बढ़ जाएगे...

Trending Videos
Desi jokes and majedaar chutkule in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Adobe Stock
चिंटू- मैं तीर्थ यात्रा पर जा रहा हूं, 
सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं...
मिंटू- यह तो बहुत अच्छी बात है
इसमें सोचने की क्या जरूरत...?
चिंटू- पर मेरे सारे दोस्त कमीने हैं...
किसके पास छोडूं...!

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Desi jokes and majedaar chutkule in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
रिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी कबसे उसे ही देखे जा रही है
पिंकी- मुझे पता है, पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक
अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है......

ये भी पढ़ें- Majedar Jokes: अध्यापक ने आलस्य पर निबंध लिखने को बोला, फिर विद्यार्थी ने जो किया पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी
Desi jokes and majedaar chutkule in hindi
जोक्स का पिटारा - फोटो : freepik
बेटा- पापा लड़कियां कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती
पिता- वो कैसे
बेटा- डॉक्टर से शादी हुई तो डॉक्टरनी,
मास्टर से शादी हुई तो मास्टरनी....

 
विज्ञापन
Desi jokes and majedaar chutkule in hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
डॉक्टर- मैं कुछ दवाइयां लिख देता हूं, इन्हें खा कर तुम जल्दी ठीक हो जाओगे
लेकिन ये बहुत महंगी हैं,
सुरेश- मगर डॉक्टर साहब मैं तो गरीब हूं, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं
डॉक्टर- अच्छा तो पैसों के अलावा फिर क्या दे सकते हो?
सुरेश- मैं कब्र खोदने का काम करता हूं, आपकी कब्र मुफ्त में खोद दूंगा....

ये भी पढ़ें-  Jokes in Hindi, Funny: साली- जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? जीजा का जवाब सुनकर उड़े होश
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed