सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: पत्नी: सच-सच बताओ, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो, पति का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोट पोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 15 Dec 2025 03:44 PM IST
सार

Viral Jokes: जोक्स सीधे दिल को छू जाते हैं। इनमें रोजमर्रा की वही बातें होती हैं, जिन्हें हम जीते तो हैं, लेकिन हंसकर महसूस नहीं कर पाते। चाहे दिन कितना भी भारी क्यों न रहा हो, इन मजेदार बातों को पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है।

विज्ञापन
Doctor Patient Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर कुछ पल खुलकर हंसने को मिल जाएं, तो पूरा दिन आसान लगने लगता है। खास बात यह है कि जब जोक्स हर तरह के हों। कुछ घर-परिवार के, कुछ दोस्तों की नोंक-झोंक वाले और कुछ ऑफिस–स्कूल की हल्की-फुल्की मस्ती से जुड़े। ऐसे मिक्स जोक्स सीधे दिल को छू जाते हैं। इनमें रोजमर्रा की वही बातें होती हैं, जिन्हें हम जीते तो हैं, लेकिन हंसकर महसूस नहीं कर पाते। चाहे दिन कितना भी भारी क्यों न रहा हो, इन मजेदार बातों को पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। तो चलिए, शुरू करते हैं हंसी का वो सिलसिला, जो आपका मूड एकदम फ्रेश कर देगा।



राजू:  मेरी पत्नी कहती है कि मैं बहुत फिजूलखर्च हूं।
मोहन: फिर क्या हुआ।
राजू: फिर क्या… महंगे गिफ्ट लेकर तुरंत सुलह कर ली।

Trending Videos
Doctor Patient Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student Chutkule
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala

मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे रात को नींद नहीं आती।
डॉक्टर: सोने से पहले मोबाइल बंद कर दिया करो।
मरीज: अरे डॉक्टर साहब, फिर नींद आएगी ही क्यों।

अमन: मेरे पास एक अच्छी खबर है और एक बुरी।
सुमित: पहले बुरी बता।
अमन: मेरा मोबाइल गिर गया।
सुमित: और अच्छी खबर।
अमन: गिरते वक्त तुम पास में नहीं थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Doctor Patient Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student Chutkule
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik

ग्राहक: भाई साहब, सूप में ये बाल कैसे आ गया।
वेटर: सर, हमारा होटल बिल्कुल घर जैसा है।
कभी-कभी सबके बाल मिक्स हो जाते हैं।

पत्नी: सच-सच बताओ, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो।
पति: बिल्कुल मोबाइल जैसा।
पत्नी: मतलब।
पति: हर वक्त साथ रखता हूं, बस कभी-कभी साइलेंट पर डाल देता हूं।

Doctor Patient Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student Chutkule
जोक्स का खजाना - फोटो : freepik

डॉक्टर: बताइए, क्या परेशानी है।
मरीज: जब भी सोता हूं, सपने में क्रिकेट खेलने लगता हूं।
डॉक्टर: ये दवा लीजिए।
मरीज: आज मत दीजिए डॉक्टर साहब।
डॉक्टर: क्यों।
मरीज: आज तो फाइनल मैच है।

विज्ञापन
Doctor Patient Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

राहुल: तुम्हें पता है मंदिरों में ज़्यादातर पुरुष ही पुजारी क्यों होते हैं।
नीरज:  नहीं यार, तू ही बता।
विक्की: क्योंकि वहां लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दें,
बाकी बातों पर नहीं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed