भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर कुछ पल खुलकर हंसने को मिल जाएं, तो पूरा दिन आसान लगने लगता है। खास बात यह है कि जब जोक्स हर तरह के हों। कुछ घर-परिवार के, कुछ दोस्तों की नोंक-झोंक वाले और कुछ ऑफिस–स्कूल की हल्की-फुल्की मस्ती से जुड़े। ऐसे मिक्स जोक्स सीधे दिल को छू जाते हैं। इनमें रोजमर्रा की वही बातें होती हैं, जिन्हें हम जीते तो हैं, लेकिन हंसकर महसूस नहीं कर पाते। चाहे दिन कितना भी भारी क्यों न रहा हो, इन मजेदार बातों को पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। तो चलिए, शुरू करते हैं हंसी का वो सिलसिला, जो आपका मूड एकदम फ्रेश कर देगा।
Viral Jokes: पत्नी: सच-सच बताओ, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो, पति का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोट पोट
Viral Jokes: जोक्स सीधे दिल को छू जाते हैं। इनमें रोजमर्रा की वही बातें होती हैं, जिन्हें हम जीते तो हैं, लेकिन हंसकर महसूस नहीं कर पाते। चाहे दिन कितना भी भारी क्यों न रहा हो, इन मजेदार बातों को पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है।
मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे रात को नींद नहीं आती।
डॉक्टर: सोने से पहले मोबाइल बंद कर दिया करो।
मरीज: अरे डॉक्टर साहब, फिर नींद आएगी ही क्यों।
अमन: मेरे पास एक अच्छी खबर है और एक बुरी।
सुमित: पहले बुरी बता।
अमन: मेरा मोबाइल गिर गया।
सुमित: और अच्छी खबर।
अमन: गिरते वक्त तुम पास में नहीं थे।
ग्राहक: भाई साहब, सूप में ये बाल कैसे आ गया।
वेटर: सर, हमारा होटल बिल्कुल घर जैसा है।
कभी-कभी सबके बाल मिक्स हो जाते हैं।
पत्नी: सच-सच बताओ, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो।
पति: बिल्कुल मोबाइल जैसा।
पत्नी: मतलब।
पति: हर वक्त साथ रखता हूं, बस कभी-कभी साइलेंट पर डाल देता हूं।
डॉक्टर: बताइए, क्या परेशानी है।
मरीज: जब भी सोता हूं, सपने में क्रिकेट खेलने लगता हूं।
डॉक्टर: ये दवा लीजिए।
मरीज: आज मत दीजिए डॉक्टर साहब।
डॉक्टर: क्यों।
मरीज: आज तो फाइनल मैच है।
राहुल: तुम्हें पता है मंदिरों में ज़्यादातर पुरुष ही पुजारी क्यों होते हैं।
नीरज: नहीं यार, तू ही बता।
विक्की: क्योंकि वहां लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दें,
बाकी बातों पर नहीं।