सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: लड़की ने मांगा लड़के से उसका नंबर, फिर जो हुआ पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 25 Dec 2025 11:56 AM IST
सार

Jokes: अगर आप हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं। हंसने से आपका मन शांत रहता है और आप जीवन में सही फैसले लेते हैं।

विज्ञापन
Funny chutkule in hindi girlfriend boyfriend latest jokes ladka ladki new jokes
मजेदार चुटकुले - फोटो : Freepik

Funny Jokes, Chutkule: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। 



लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो,
जब अभी वाले से ब्रेकअप हो जाएगा
तो मिस कॉल कर दूंगी
लड़का बेहोश.....

Trending Videos
Funny chutkule in hindi girlfriend boyfriend latest jokes ladka ladki new jokes
जोक्स का खजाना - फोटो : Amar Ujala
बेटा- पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पिता- उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है
बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है,
बहुत पढ़ना पड़ता है
बेटा- हां पापा, तभी तो पूछ रहा हूं,
कि आप इंजीनियर कैसे बने?
उसके बाद बेटे की हुई जमकर पिटाई...


पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना
बेटा- एक मिनट पापा ऑन करके देता हूं
वीडियो डिलीट...फोटोज़ डिलीट...मैसेजे डिलीट
पापा लिजिए ऑन हो गया
पिता- अरे नहीं, बस मुझे टाइम बता दे
पिता की बात सुनकर बेटे ने सिर पकड़ लिया.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi girlfriend boyfriend latest jokes ladka ladki new jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुंदरता कुछ कम हो गई है
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
महिला कैशियर- आजकल पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है.....
 

Funny Chutkule: मैं तेरी जान लेने आया हूं, पप्पू का जवाब सुनकर यमराज के उड़ गए होश


Jokes: कंजूस सास के साथ कथा में गए दामाद ने चढ़ावे में डाले 500 रुपये, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

Funny chutkule in hindi girlfriend boyfriend latest jokes ladka ladki new jokes
जोक्स का खजाना - फोटो : freepik
एक अमेरिकन डॉक्टर भारत आया 
बस स्टैंड के पास एक बुक स्टॉल पर
किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये कि उस किताब का नाम था-
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें? 


डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी
पप्पू - क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो,
6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.....
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi girlfriend boyfriend latest jokes ladka ladki new jokes
पति-पत्नी जोक्स - फोटो : freepik
एक औरत ने मंदिर में अपने पति के लिए
मन्नत मांग कर धागा बांधा,
फिर सोच कर एकदम से धागा वापस खोल दिया
पति- धागा क्यों खोल दिया?
पत्नी- आपके लिए मन्नत मांगी थी कि आपकी
सारी मुसीबतें दूर हो जाएं,
फिर ख्याल आया कही मैं ही न निपट जाऊं....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है) 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed