Today Funny Jokes In Hindi: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में कभी भी हंस सकते हैं। ऐसे मे आज हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए कुछ फनी जोक्स (Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....
{"_id":"694cb659387d2780c9055f0f","slug":"funny-hindi-jokes-saas-damad-funny-jokes-chutkule-in-hindi-jija-sali-new-jokes-2025-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: कंजूस सास के साथ कथा में गए दामाद ने चढ़ावे में डाले 500 रुपये, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Jokes: कंजूस सास के साथ कथा में गए दामाद ने चढ़ावे में डाले 500 रुपये, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:29 AM IST
सार
Jokes in Hindi: जीवन से तनाव को दूर करने और जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अच्छी सेहत के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है।
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
Trending Videos
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Amar Ujala
पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो, हमारी शादी करवाने वाले
पंडित जी का देहांत हो गया
पति- ये तो होना ही था, एक न एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही था.....
पत्नी के मायके से वापस आते ही दरवाजा
खोलते ही हंसने लगा पति
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- किसी ने कहा था कि जब भी मुसीबत आए,
तो उसका सामना हंसते हुए करना.....
पंडित जी का देहांत हो गया
पति- ये तो होना ही था, एक न एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही था.....
पत्नी के मायके से वापस आते ही दरवाजा
खोलते ही हंसने लगा पति
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- किसी ने कहा था कि जब भी मुसीबत आए,
तो उसका सामना हंसते हुए करना.....
विज्ञापन
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पप्पू (सुरेश से)- यार एक गड़बड़ हो गई
सुरेश- क्या हुआ?
पप्पू- मजाक-मजाक में मैंने गप्पू की गर्लफ्रेंड को
'आई लव यू' बोल दिया
सुरेश- फिर
पप्पू- अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि, किसको ब्लॉक करू....
सुरेश- क्या हुआ?
पप्पू- मजाक-मजाक में मैंने गप्पू की गर्लफ्रेंड को
'आई लव यू' बोल दिया
सुरेश- फिर
पप्पू- अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि, किसको ब्लॉक करू....
Desi Jokes: बाबा के पास गई महिला, फिर जो हुआ पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
Funny Chutkule: शादी के अगले दिन दामाद ने लगाया अपने ससुर को फोन, वजह पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड जोक्स
- फोटो : freepik
लड़की- प्यार में पैसों की अहमियत नहीं होती
लड़का- फिर हर कहानी में लड़की के ख्वाबों में कोई
राजकुमार ही क्यों होता है?
कभी सुना है कि 'मेरे सपनों का मजदूर बरात लेकर आएगा'....
लड़का (अपने दोस्त से)- यार मुझे उस लड़की से बचाओ
दोस्त- क्यों क्या हुआ?
लड़का- जब से मैंने कहा है, दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
बावली चाकू लेकर पीछे ही पड़ गई है...
लड़का- फिर हर कहानी में लड़की के ख्वाबों में कोई
राजकुमार ही क्यों होता है?
कभी सुना है कि 'मेरे सपनों का मजदूर बरात लेकर आएगा'....
लड़का (अपने दोस्त से)- यार मुझे उस लड़की से बचाओ
दोस्त- क्यों क्या हुआ?
लड़का- जब से मैंने कहा है, दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
बावली चाकू लेकर पीछे ही पड़ गई है...
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
बेटा- पापा आप रोज-रोज ऐसे शराब मत पिया करो
पिता- पीने दे बेटा.... पीने दे.... क्या साथ लाये थे
क्या साथ लेकर जाएंगे?
बेटा- अरे मेरे बाप, इसी तरह पीते रहे, तो छोड़कर भी क्या जाओंगे?
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
पिता- पीने दे बेटा.... पीने दे.... क्या साथ लाये थे
क्या साथ लेकर जाएंगे?
बेटा- अरे मेरे बाप, इसी तरह पीते रहे, तो छोड़कर भी क्या जाओंगे?
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)