Jokes, Chutkule In Hindi: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गई है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
{"_id":"694cb97ac6769ae979036f5f","slug":"funny-chutkule-in-hindi-jija-sali-jokes-whatsapp-latest-jokes-pati-patni-new-jokes-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Chutkule: मैं तेरी जान लेने आया हूं, पप्पू का जवाब सुनकर यमराज के उड़ गए होश","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Chutkule: मैं तेरी जान लेने आया हूं, पप्पू का जवाब सुनकर यमराज के उड़ गए होश
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:42 AM IST
सार
Viral Jokes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना-मुस्कुराना बेहद जरूरी है। हंसने-मुस्कुराने से मन प्रसन्न रहता है और आप तरोताजा भी महसूस करते हैं। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
Trending Videos
Jija Sali Jokes
- फोटो : वायरल फनी जोक्स
लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आई
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी...एक बंगाली आदमी बोला- हॉट
लड़की- थैंक यू डियर
बंगाली- अरे काहे का थैंक्यू,
हम बोला, आगे से हॉट हमको उतारना है....
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी...एक बंगाली आदमी बोला- हॉट
लड़की- थैंक यू डियर
बंगाली- अरे काहे का थैंक्यू,
हम बोला, आगे से हॉट हमको उतारना है....
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
पप्पू रोड पे पॉटी कर कर रहा था
पुलिस ने उसे पकड़ लिया
जब पुलिस उसे ले जा रही थी तो
पप्पू बोला- भाई सबूत तो उठा लो....
पुलिस ने उसे पकड़ लिया
जब पुलिस उसे ले जा रही थी तो
पप्पू बोला- भाई सबूत तो उठा लो....
Jokes: कंजूस सास के साथ कथा में गए दामाद ने चढ़ावे में डाले 500 रुपये, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले
- फोटो : Freepik
एक रात एक घर में चोर घुस आया
पति-पत्नी ने मिलकर उस चोर को पकड़ लिया
पत्नी जो बहुत ही भारी भरकम थी,
चोर को नीचे पटक कर उसके ऊपर बैठ गई
औ पति से बोली- आप जाइये और पुलिस को बुला लाइए
तब तक मैं इसे उठने नहीं दूंगी
यह सुनर पति यहां-वहां देखने लगा
पत्नी खीझ कर बोली- इधर-उधर क्या देख रहे हो,
जाते क्यों नहीं?
पति- मेरी चप्पल नहीं मिल रही है
पत्नी के नीचे दबा हुआ चोर कराहते हुए बोला-
भाई मेरी चप्पल पहन जा, पर जल्दी जा....
पति- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
पत्नी- तो क्या मैं आपसे प्यार नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो.....
पति-पत्नी ने मिलकर उस चोर को पकड़ लिया
पत्नी जो बहुत ही भारी भरकम थी,
चोर को नीचे पटक कर उसके ऊपर बैठ गई
औ पति से बोली- आप जाइये और पुलिस को बुला लाइए
तब तक मैं इसे उठने नहीं दूंगी
यह सुनर पति यहां-वहां देखने लगा
पत्नी खीझ कर बोली- इधर-उधर क्या देख रहे हो,
जाते क्यों नहीं?
पति- मेरी चप्पल नहीं मिल रही है
पत्नी के नीचे दबा हुआ चोर कराहते हुए बोला-
भाई मेरी चप्पल पहन जा, पर जल्दी जा....
पति- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
पत्नी- तो क्या मैं आपसे प्यार नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो.....
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाजा खटखटाया
अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
आदमी- जी हां
अंदर से फिर आवाज आई- तुम अंदर आ सकते हो
तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया
तो अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
दूसरा आदमी- जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है
अंदर से आवाज आई- भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
आदमी- जी हां
अंदर से फिर आवाज आई- तुम अंदर आ सकते हो
तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया
तो अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
दूसरा आदमी- जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है
अंदर से आवाज आई- भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)