सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: नौकर ने अपनी शादी के लिए सेठ से मांगी छुट्टी, वजह पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 21 Nov 2025 01:30 PM IST
सार

Comedy Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।

विज्ञापन
Funny chutkule in hindi jija sali comedy jokes girlfriend boyfriend new jokes whatsapp funny jokes
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

Funny Jokes, Chutkule In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....



नौकर- सेठ जी छुट्टी दे दो, गांव जाना है
सेठ- पर गांव क्यों जाना है?
नौकर- मेरी शादी है इसलिए 
सेठ- कितने दिनों की छुट्टी चाहिए?
नौकर- ये तो बहू का चेहरा देखकर ही बता पाऊंगा....

Trending Videos
Funny chutkule in hindi jija sali comedy jokes girlfriend boyfriend new jokes whatsapp funny jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर- हमारी मातृभाषा है, पितृभाषा क्यों नहीं?
चिंटू- क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने ही 
नहीं दिया.....


मास्टर जी ने चिंटू का लंच खा लिया और बोले-
बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे न?
चिंटू- जी, मैं कह दूंगा कुत्ता खा गया.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi jija sali comedy jokes girlfriend boyfriend new jokes whatsapp funny jokes
मजेदार जोक्स - फोटो : Freepik
एक महिला साधु के पास गई और बोली- 
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं 
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू? 
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
 

Funny Chutkule: पिता से बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं, फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल

Funny chutkule in hindi jija sali comedy jokes girlfriend boyfriend new jokes whatsapp funny jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पत्नी- सुनो जी, आपको नहीं लगता भगवान ने मुझे फुर्सत में बनाया होगा
पति- फालतू के काम फुर्सत में ही होते हैं
उसके बाद पति की हुई जमकर कुटाई.....


पत्नी (पति से)- औरत को बस तीन सुख चाहिए
पति- क्या?
पत्नी- सुंदर काया, पर्स में माया और एक आवाज में पति बोले-
अभी आया.....
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi jija sali comedy jokes girlfriend boyfriend new jokes whatsapp funny jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
डिप्रेशन के मरीज से बात करता हुआ डॉक्टर 
डॉक्टर- क्या तकलीफ है?
मरीज- सर मेरे दिमाग में बहुत उल्टे-पुलटे विचार आते हैं
डॉक्टर- कैसे विचार आते हैं?
मरीज- जैसे जब मैं यहां आया तो आपके ओपीडी में एक पेशेंट नहीं था,
तो मैं सोचने लगा कि आपके पास कोई पेशेंट नहीं है, कमाई कैसे होगी आपकी?
घर कैसे चलेगा आपका, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे?
हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे?
ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं
मरीज से बात करने के बाद अब डॉक्टर डिप्रेशन में है.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है) 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed