Hindi Chutkule, Jokes In Hindi: जिंदगी में हंसना और हंसाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अंदर से खुश हैं तो आप काफी अच्छा महसूस करते हैं और इस लिहाज से जोक्स गुदगुदाने में अहम भूमिका निभाते हैं। पढ़िए ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में कभी भी हंस सकते हैं।
Jokes: पप्पू- भाभी तुझे कुछ कहती नहीं, गप्पू का जवाब पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Today Funny Jokes: आज कल के व्यस्त जीवन में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है। काम के दबाव की वजह से लोग तनाव में रहने लगे हैं। इसकी वजह से कम उम्र में ही कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
चिंटू- सर मैं तो स्कूल पढ़ने आता हूं, डिलेवरी थोड़ी कराता हूं
चिंटू का जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए.....
मनाली घूमने जाना चाहती है, छुट्टी दे दीजिए
बॉस- छुट्टी नहीं मिलेगी
मोहन- शुक्रिया सर, मैं जानता था कि
मुसीबत में सिर्फ आप ही मेरे काम आएंगे
मोहन का जवाब सुनकर बॉस की बोलती हो गई बंद.....
Desi Chutkule: पति- क्यों मार रही हो बच्चे को? पत्नी ने दिया गजब का जवाब
चिंटू- पंडित जी, उसके बाद?
पंडित जी- फिर आदत पड़ जाएगी, सह लोगे.....
पति ने पत्नी को वश में करने के लिए एक बाबा से ताबीज लिया
एक महीने बाद राजू, बाबा के पास आकर बोला-
बाबा पत्नी पर तो कोई असर नहीं हुआ, लेकिन पड़ोसन वश मे आ गई
बाबा- चलो इफेक्ट न सही, साइड इफेक्ट तो हुआ......
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो
पति- नहीं, इससे जरा और बड़ा गिलास लेंगे
दुकानदार- सर, मैडम जो गिलास कह रही हैं, वहीं ले लीजिए
पति- अरे भैया तुम्हें बर्तन बेचने की पड़ी है,
लेकिन इस छोटे गिलास में मेरा हाथ नहीं घुस रहा है
मैं इसे मांजूगा कैसे?
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)