सब्सक्राइब करें

पत्नी का क्या अर्थ होता है, इस सवाल का पति ने दिया धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला,नई दिल्ली Published by: पंखुड़ी सिंह Updated Thu, 04 Apr 2019 06:28 PM IST
विज्ञापन
funny hindi viral jokes husband wife jokes

बच्चा- स्कूल में गधा लेकर आया 


टीचर- इसे क्यों लाए हो
बच्चा- मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है
मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा

Trending Videos
funny hindi viral jokes husband wife jokes
सवाल-पत्नी का क्या अर्थ होता है
जवाब- पत्नी उस शख्स का नाम है जिसे धूरने से पनीर के सब्जी में टिंडे का स्वाद आ जाता है
 
विज्ञापन
विज्ञापन
funny hindi viral jokes husband wife jokes
एक सीधा साधा सब्जी वाला
सोसायटी में सब्जी बेचता था

बहुत सारी औरतें
उससे उधार सब्ज़ियां लेती थी
और वो चुपचाप बिना किसी नखरे के उनको दे देता था

फिर अपनी कापी में लिख लेता था किसने ने कितना देना है और किसका बकाया है
पर हैरानी की बात है वो किसी का नाम भी नही जानता था 😊😇😇

हां ! पर पूछने पर सबको बिल्कुल सही हिसाब-किताब बताता था
😎😎😎
एक दिन उसकी कापी औरतों ने छुपा दी , सिर्फ यह देखने के लिए कि वह हिसाब-किताब कैसे रखता है ?????

जब उन्होंने खोल कर पढ़ी 😲😲😲
तो मुंह खुले के खुले रह गये 😂😂😂

खाता ऐसे लिखा था 👇👇😛😝

बिल्ली आंख वाली 20 रू
दबी नाक वाली 18 रू
सड़ी शक्ल 15 रू
हूरपरी 90 रू
महाकंजूस 42रू
गौरी पंजाबन 34रू
पतली कमर 40 रू
पैटन टैंक 45 रू
मोरनी चाल 20 रू
कलूटी 51रू
मोटी भैंस 78रू
जाटनी 49रू
मेरी जान 33रू
हिली हुई 25रू
रामू की जान 35 रू
नकचड़ी 12 रू
ऊंचे दांतो वाली 10रू
आग का गोला 75 रू
रौनी सूरत 15रू
440 वोल्ट 28रू
झगड़ालू 46रू
झांसी की रानी 62रू
भुलक्कड़ 30 रू
बिजली का खंभा 81रू
डाक्टरनी 53रू
कुत्ते वाली। 66रू
funny hindi viral jokes husband wife jokes

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-…

मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है।
लव यू डार्लिंग…

पत्नी ने रिप्लाई किया…

मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी .

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed