Jokes In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....
{"_id":"691354cc3686268ae70bd8a6","slug":"funny-jokes-in-hindi-devar-bhabhi-jokes-jija-sali-viral-jokes-social-media-viral-memes-and-chutkule-2025-11-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: पति-पत्नी ने मिलकर पकड़ा चोर, फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Jokes: पति-पत्नी ने मिलकर पकड़ा चोर, फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:53 PM IST
सार
Hindi Chutkule: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
viral funny jokes
- फोटो : freepik
बहू- मांजी चाय कैसी बनी है?
सास- कभी-कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है,
जिसे पीकर एहसास होता है कि अगर शाहजहां पी लेता
तो हाथ ही कटवा देता....
बहू- मांजी मैंने सोचा है कि मैं धनतेरस पर गोल्ड के चार आइटम खरीदूंगी
सास- गोल्ड बहुत मंहगा है, वैसे क्या-क्या खरीदेगी तू?
बहू- अमूल गोल्ड, प्रिया गोल्ड, मैरी गोल्ड और टाटा टी गोल्ड
सास- कभी-कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है,
जिसे पीकर एहसास होता है कि अगर शाहजहां पी लेता
तो हाथ ही कटवा देता....
बहू- मांजी मैंने सोचा है कि मैं धनतेरस पर गोल्ड के चार आइटम खरीदूंगी
सास- गोल्ड बहुत मंहगा है, वैसे क्या-क्या खरीदेगी तू?
बहू- अमूल गोल्ड, प्रिया गोल्ड, मैरी गोल्ड और टाटा टी गोल्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
जीजा साली जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
साली- पत्नियां कभी पति से पहले भोजन क्यों नहीं करतीं?
जीजा- जैसे वैज्ञानिक जब भी कभी कोई दवा बनाते हैं, तो पहले
चूहों और बंदरों पर परीक्षण करते हैं
उसी तरह पत्नियां भी पति को पहले भोजन कराकर
ये परीक्षण करती हैं....
जीजा- जैसे वैज्ञानिक जब भी कभी कोई दवा बनाते हैं, तो पहले
चूहों और बंदरों पर परीक्षण करते हैं
उसी तरह पत्नियां भी पति को पहले भोजन कराकर
ये परीक्षण करती हैं....
Jokes: पप्पू- भाभी तुझे कुछ कहती नहीं, गप्पू का जवाब पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
पति-पत्नी जोक्स
- फोटो : freepik
पति- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
पत्नी- तो क्या मैं आपसे प्यार नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो.....
पति ने ऑफिस बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया-
पंछी बनूं उड़ता फिरूँ मस्त गगन में, आज में आजाद हूं
दुनिया के चमन में
तभी उस पोस्ट पर पत्नी का जवाब आया- धरती छूते ही
धनिया ले आना अपने भवन में, वरना एक भी बाल
बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में......
पत्नी- तो क्या मैं आपसे प्यार नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो.....
पति ने ऑफिस बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया-
पंछी बनूं उड़ता फिरूँ मस्त गगन में, आज में आजाद हूं
दुनिया के चमन में
तभी उस पोस्ट पर पत्नी का जवाब आया- धरती छूते ही
धनिया ले आना अपने भवन में, वरना एक भी बाल
बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में......
विज्ञापन
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाजा खटखटाया
अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
आदमी- जी हां
अंदर से फिर आवाज आई- तुम अंदर आ सकते हो
तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया
तो अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
दूसरा आदमी- जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है
अंदर से आवाज आई- भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
आदमी- जी हां
अंदर से फिर आवाज आई- तुम अंदर आ सकते हो
तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया
तो अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
दूसरा आदमी- जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है
अंदर से आवाज आई- भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)