सब्सक्राइब करें

Jokes: डॉक्टर- तुम क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो? पप्पू का जवाब सुनकर उड़े होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Mon, 15 Dec 2025 05:30 PM IST
सार

Funny Jokes: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है।

विज्ञापन
funny jokes in hindi doctor patient jokes in hindi chutkule in hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala

Jokes: उदासी भरे माहौल में भी जोक्स और चुटकुले रंग भर देते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान को तनाव से दूर रखते हैं। इसलिए हम आपके लिए रोज नए-नए और मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं ताकि आप मुस्कुरा सकें जिससे मानसिक तनाव और चिंता से बच सकें और हंसते रहें। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।



मास्टर जी- संता, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं...? 
संता- सर वो गुजर गए...! 
मास्टर जी- अरे, क्या हुआ था उन्हें...? 
संता- वो टीवी पर योग सीखाने वाले बाबा को देखकर योगा कर रहे थे...! 
मास्टर जी- अच्छा, फिर...? 
संता- बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब बाहर छोड़ना... 
मास्टर जी- अच्छा फिर...? 
संता- फिर क्या अचानक लाइट चली गई और तीन घंटे बाद जब लाइट आई तब तक दादाजी चल बसे थे...!
 

Trending Videos
funny jokes in hindi doctor patient jokes in hindi chutkule in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो...? 
पप्पू- जी आपने ही तो लिखा है, 'औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!'
 

विज्ञापन
विज्ञापन
funny jokes in hindi doctor patient jokes in hindi chutkule in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे...! 
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना...! 
लड़की वालों के आते ही बेटा- पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं...! 
पापा बेहोश...!

Jokes in Hindi: लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? लड़की का जवाब सुनकर बोलती बंद

funny jokes in hindi doctor patient jokes in hindi chutkule in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
पप्पू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए...
पप्पू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।

Hindi Jokes: पत्नी बोली: चलो आज कहीं घूमने चलते हैं, और ड्राइविंग मैं करूंगी, इतना सुनते ही पति के निकला पसीना

विज्ञापन
funny jokes in hindi doctor patient jokes in hindi chutkule in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...? 
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...! 
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!
पति बेहोश

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed