अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मन का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और मन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हंसना बेहद बहुत जरूरी है। हंसने से व्यक्ति मानसिक रूप से तरोताजा महसूस करता है, जिससे उसकी मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है। हंसने से याददाश्त अच्छी होती है। सिर्फ यही नहीं हंसने से हमें दर्द में भी आराम मिलता है। इसलिए कोशिश करें रोजाना खुल कर हंसे और अपने आसपास मौजूद लोगों भी हंसाएं। हंसने के लिए आप चाहे तो कोई कॉमेडी मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ मजेदार जोक्स भी पढ़ सकते हैं जो हंसने-हंसाने में आपकी मदद करेंगे। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे...
आज के मजेदार जोक्स: संता ने बताया सिरदर्द भगाने का असरदार तरीका, जानकर खूब हसेंगे आप
बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता-सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करें।
बंता- क्यों?
संता- तूने सुना नहीं जहर ही जहर को मारता है।
एक नेताजी की गाड़ी पर प्लेट लगी थी, जिसपर लिखा था - हा. हु. प्र.
पुलिस वाले ने ड्राइवर से पूछा - कौन सी पार्टी के हैं नेताजी...?
ड्राइवर - हारे हुए प्रत्याशी...!
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा - जल्दी से न्यूजपेपर दो...!
पति - तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो...!
यह लो मेरा टैबलेट...!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा...!
अब पति सदमे में है...!
पप्पू - सेल्फी स्टिक का संस्कृत नाम बताओ...!
गप्पू - नहीं पता, तुम ही बताओ...!
पप्पू - स्वयंप्रतिमा खेचक दूरसंचालित दंडीका...!