सब्सक्राइब करें

Hindi Jokes: साला- मुझे शादी नहीं करनी मुझे सभी औरतों से डर लगता है, जीजा ने दिया गजब का जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 14 Dec 2025 04:41 PM IST
सार

Hindi Jokes: सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना बहुत जरूरी है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार साबित होते हैं। 

विज्ञापन
Hindi Jokes Saala Jija Jokes in Hindi jija sali jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

Hindi Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से तनाव दूर रहता है और सकारात्मक सोचते हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो खुल कर हंसने में आपकी मदद करेंगे।


 
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने
किच-किच शुरू कर दी...!
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो...!
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...!
 

Trending Videos
Hindi Jokes Saala Jija Jokes in Hindi jija sali jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया।
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं।
लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं।
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बहन जी।
झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी।
 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Hindi Jokes Saala Jija Jokes in Hindi jija sali jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

जीजा और साला आपस में बात कर रहे थे
साला- जीजा जी, मुझे शादी नहीं करनी
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
जीजा- अरे साले जी कर लो शादी! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी

Funny Jokes: क्या पढ़ रही हो? बेटी का जवाब सुनकर पिता के उड़ गए होश
 

Hindi Jokes Saala Jija Jokes in Hindi jija sali jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

भूत का बेटा अपने पापा से बोला- पापा हम कितने डरावने है ना 
भूत- बेटा ज्यादा घमंड नहीं करते अभी तूने लड़कियों को बिना मेकअप के नहीं देखा है 

Desi Chutkule: भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा, महिला का जवाब पढ़कर खूब हंसेंगे आप
 

विज्ञापन
Hindi Jokes Saala Jija Jokes in Hindi jija sali jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ।
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed