Viral Funny Jokes: सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से इंसान अपने प्रति सकारात्मक रहता है और मानसिक रूप से हल्का भी महसूस करता है। हंसना एक ऐसा प्राकृतिक व्यायाम है जो इंसान को न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी इंसान को रोज हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ धमाकेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की है,चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.....
{"_id":"691af8ea4fddc8a4bc0e7327","slug":"pappu-gappu-funny-jokes-in-hindi-jija-sali-majedar-chutkule-ladka-ladki-hindi-jokes-girl-boy-new-jokes-2025-2025-11-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: रसगुल्ले की दुकान को लेकर पप्पू ने गप्पू से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: रसगुल्ले की दुकान को लेकर पप्पू ने गप्पू से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:59 PM IST
सार
Jokes In Hindi: वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव के साथ कई बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
एक प्यार करने वाले जोड़े ने आत्महत्या करने की सोची
लड़का पहले कूद गया और लड़की
आंखे बंद कर वापस लौटने लगी
तभी लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया-
मुझे पता था चुड़ैल, तू नहीं कूदेगी....
लड़का पहले कूद गया और लड़की
आंखे बंद कर वापस लौटने लगी
तभी लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया-
मुझे पता था चुड़ैल, तू नहीं कूदेगी....
विज्ञापन
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
पंडित- तुम्हारे हाथ में गर्लफ्रेंड की कोई रेखा नहीं है
लड़का- पंडित जी, पांव में देख लो शायद वहां हो...
लड़का- पंडित जी, पांव में देख लो शायद वहां हो...
Today Funny Jokes: हलवाई ने अंग्रेज को बताया दही का मतलब, पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : अमर उजाला
राजू- डॉक्टर साहब, मैं बहुत खुश रहता हूं,
नींद भी अच्छे से आती है, जिंदगी में अमन ही अमन है
हर काम में दिल भी लगता है,
कोई परेशानी नहीं है,ऐसा क्यूं?
डॉक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं,
आपकी जिंदगी में विटामिन she की कमी है......
डॉक्टर ने मरीज को पर्ची में लिखी तीन दवाइयां
पहली गोली को लिखा TDS और दूसरी गोली को लिखा BD
और तीसारी को लिखा SOS
मरीज- डॉक्टर साहब मैं सारी दवाइयां समझ गया, अब जाऊं?
डॉक्टर- क्या समझे, बताओ दवा कैसे लोगे?
मरीज- TDS माने तड़के, दोपहर, शाम
BD माने भोर, दोपहर
SOS माने सोची और समझी याने जरुरत पड़े तब
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर के होश उड़ गए......
नींद भी अच्छे से आती है, जिंदगी में अमन ही अमन है
हर काम में दिल भी लगता है,
कोई परेशानी नहीं है,ऐसा क्यूं?
डॉक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं,
आपकी जिंदगी में विटामिन she की कमी है......
डॉक्टर ने मरीज को पर्ची में लिखी तीन दवाइयां
पहली गोली को लिखा TDS और दूसरी गोली को लिखा BD
और तीसारी को लिखा SOS
मरीज- डॉक्टर साहब मैं सारी दवाइयां समझ गया, अब जाऊं?
डॉक्टर- क्या समझे, बताओ दवा कैसे लोगे?
मरीज- TDS माने तड़के, दोपहर, शाम
BD माने भोर, दोपहर
SOS माने सोची और समझी याने जरुरत पड़े तब
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर के होश उड़ गए......
विज्ञापन
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
पति-पत्नी के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
पति- चुप हो जाओ
पत्नी- तुम क्यों नहीं चुप हो जाते
दोनों के बीच झगड़ा और बढ़ता गया
पत्नी- मैं अब तुम्हारे साथ रहना ही नहीं चाहती
पति- खबरदार, जो लड़ते समय खुशी वाली कोई बात कही तो....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
पति- चुप हो जाओ
पत्नी- तुम क्यों नहीं चुप हो जाते
दोनों के बीच झगड़ा और बढ़ता गया
पत्नी- मैं अब तुम्हारे साथ रहना ही नहीं चाहती
पति- खबरदार, जो लड़ते समय खुशी वाली कोई बात कही तो....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)