Funny Chutkule In Hindi: बीते वर्षो में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप हंसते रहते हैं, मन की उदासी दूर रहती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
{"_id":"6974d66dc03e4a03fc0f94da","slug":"saas-bahu-funny-chutkule-jija-sali-latest-jokes-joke-of-the-day-sasur-damad-comedy-jokes-pati-patni-viral-joke-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: बहू ने सास को दिया सरप्राइज, पढ़कर खिलखिलाकर हंसेंगे आप","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: बहू ने सास को दिया सरप्राइज, पढ़कर खिलखिलाकर हंसेंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:56 PM IST
सार
Funny Jokes: काम में व्यस्त होने के कारण लोग अपने लिए हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते हैं। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हर दिन कम से कम एक बार जरूर हंसना चाहिए। अगर आप भी इस बिजी लाइफ में हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव जैसी समस्या से बच सकते हैं।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
लड़की वाले शादी के लिए पप्पू को देखने आ रहे थे
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना
लड़की वालों के आते ही
पप्पू- पापा जरा चाबी देना
वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं
पापा बेहोश...
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था
तभी एक पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा...
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना
लड़की वालों के आते ही
पप्पू- पापा जरा चाबी देना
वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं
पापा बेहोश...
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था
तभी एक पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा...
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
मेढक (पप्पू से)- तुझमें दिमाग नहीं है
पप्पू- बिलकुल है
मेढक- नहीं है
पप्पू- है
मेढक- पानी में कूद गया
पप्पू- अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी....
आज के मजेदार जोक्स: नाश्ता कर लिया बेबी? बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया गजब का मजेदार जवाब
पप्पू- बिलकुल है
मेढक- नहीं है
पप्पू- है
मेढक- पानी में कूद गया
पप्पू- अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी....
Desi Chutkule: जन्नत को लेकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से कही ऐसी बात, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
आज के मजेदार जोक्स: नाश्ता कर लिया बेबी? बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया गजब का मजेदार जवाब
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया
पप्पू- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता- तेरे मार्क्स देखकर टीचर को पता
नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है….
बेटे को उल्टे हाथ से खाना खाते देख पिता बोला-
उल्टे हाथ से खाना खाने से,
वो शैतान के पेट में चला जाता है
बेटा- इसलिए मैं उल्टे हाथ से सिगरेट पीता हूं,
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए.....
पप्पू- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता- तेरे मार्क्स देखकर टीचर को पता
नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है….
बेटे को उल्टे हाथ से खाना खाते देख पिता बोला-
उल्टे हाथ से खाना खाने से,
वो शैतान के पेट में चला जाता है
बेटा- इसलिए मैं उल्टे हाथ से सिगरेट पीता हूं,
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए.....
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : Amar Ujala
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए
बॉयफ्रेंड- मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं
गर्लफ्रेंड- क्या?
बॉयफ्रेंड- मैं शादीशुदा हूं
गर्लफ्रेंड- तुमने तो डरा ही दिया था,
मुझे लगा कि ये बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है
गर्लफ्रेंड का जवाब सुनकर बॉयफ्रेंड के होश उड़ गए.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
बॉयफ्रेंड- मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं
गर्लफ्रेंड- क्या?
बॉयफ्रेंड- मैं शादीशुदा हूं
गर्लफ्रेंड- तुमने तो डरा ही दिया था,
मुझे लगा कि ये बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है
गर्लफ्रेंड का जवाब सुनकर बॉयफ्रेंड के होश उड़ गए.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)