Today Jokes in Hindi: हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास परिजनों के पास बैठकर बात करने का भी समय नहीं है। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
{"_id":"6900666fb0a4283d7d0413be","slug":"saas-damad-chutkule-in-hindi-pati-patni-funny-jokes-jija-sali-new-jokes-sasur-damad-viral-jokes-2025-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: बाल उड़ने को लेकर दामाद ने सास से कही ऐसी बात, पढ़कर लगाएंगे ठहाके","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Jokes: बाल उड़ने को लेकर दामाद ने सास से कही ऐसी बात, पढ़कर लगाएंगे ठहाके
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Tue, 28 Oct 2025 12:16 PM IST
सार
Funny Jokes: अगर आप हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं। हंसने से आपका मन शांत रहता है और आप जीवन में सही फैसले लेते हैं, इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
गप्पू- कितनी अच्छी बीवी है यार मेरी
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- मुझे बिना मारे अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई
भगवान करें सबको ऐसी ही बीवी मिले.....
जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो?
पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.......
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- मुझे बिना मारे अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई
भगवान करें सबको ऐसी ही बीवी मिले.....
जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो?
पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.......
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
पप्पू को एक साधु बाबा मिले
पप्पू- कैसे हैं बाबाजी?
बाबाजी- हम तो साधु हैं बेटा, हमारा राम जैसे रखता है
हम वैसे ही रहते हैं, तुम तो सुखी हो न बच्चा
पप्पू- हम तो सांसारिक लोग हैं बाबाजी,
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं......
पप्पू- कैसे हैं बाबाजी?
बाबाजी- हम तो साधु हैं बेटा, हमारा राम जैसे रखता है
हम वैसे ही रहते हैं, तुम तो सुखी हो न बच्चा
पप्पू- हम तो सांसारिक लोग हैं बाबाजी,
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं......
Desi Chutkule: सब्जी कैसी बनी? पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती हो गई बंद
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : अमर उजाला
चिंटू- डॉक्टर साहब, मैं हर बात भूल जाता हूं
कुछ बता दीजिए
डॉक्टर- तुम मुझे इलाज से पहले फीस दे दो भाई,
नहीं तो ये भी भूल जाओगे......
पप्पू (डॉक्टर से)- आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर- हां क्यों नहीं
पप्पू- पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है, प्लीज छुड़वा दो.....
कुछ बता दीजिए
डॉक्टर- तुम मुझे इलाज से पहले फीस दे दो भाई,
नहीं तो ये भी भूल जाओगे......
पप्पू (डॉक्टर से)- आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर- हां क्यों नहीं
पप्पू- पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है, प्लीज छुड़वा दो.....
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
गोलू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में पेड़ के पीछे खड़ा था
तभी एक अंकल आए और गोलू से बोले- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है
गोलू- नहीं अंकल ये संगीता है, आप दूसरे पेड़ के पीछे चैक करो.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
तभी एक अंकल आए और गोलू से बोले- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है
गोलू- नहीं अंकल ये संगीता है, आप दूसरे पेड़ के पीछे चैक करो.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)