सब्सक्राइब करें

Funny Jokes: ससुराल जाने को लेकर दामाद ने सास से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 19 Sep 2025 09:39 AM IST
सार

Jokes: हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

विज्ञापन
Saas Damad Funny Chutkule Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Whatsapp New Jokes 2025
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Funny Hindi Jokes: अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल दीजिए। हंसते रहने से मन और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। हसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। अगर आपका कितना भी बुरा वक्त हो और उसमें भी हंसते रहते हैं, तो यह बुरा वक्त भी जल्द ही कट जाता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बहुत मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला... 

loader


सास- कहते हैं, जहां एक बार धोखा मिल जाए
वहां दोबारा नहीं जाना चाहिए
दामाद- क्या करे सासु मां, अब ससुराल तो जाना ही पड़ता है.....

दामाद- क्या हुआ सासू मां 
सास- सिर में बहुत दर्द हो रहा है
दामाद- सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी बेटी से बात किया करो मांजी
सास- ऐसा क्यों?
दामाद- आपने सुना तो होगा मांजी, जहर ही जहर को मारता है....

Saas Damad Funny Chutkule Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Whatsapp New Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पति- आज रोटी कुछ मोटी नहीं बनी है?
पत्नी- बाहर बर्गर खाने के लिए इतना बड़ा मुंह खोल लोगे, 
लेकिन घर पर पत्नी और रोटी दोनों पतली चाहिए.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Saas Damad Funny Chutkule Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Whatsapp New Jokes 2025
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पुलिस- चालान काटना पड़ेगा बताइए नाम बताइए अपना
पप्पू- याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
पुलिस (नाम सुनकर)- अब की बार छोड़ रहा हूं,
फिर कभी सिग्नल मत तोड़ना.....
 

आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- कहां रह गए 11 बज रहे हैं, पति का जवाब सुनकर आप भी लगाएंगे ठहाके

Saas Damad Funny Chutkule Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Whatsapp New Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
सुरेश (रमेश से)- यार मेरी एक बात समझ में नहीं आती
रमेश- क्या?
बॉस से सैलरी बढ़ाने को बोलो तो बोलते हैं, तुम काम ही क्या करते हो?
छुट्टी लेने का बोलो तो, बोलते है कि तुम्हारा काम कौन करेगा? 

अपने दोस्त के साथ गांव का एक भोला-भाला लड़का, 
शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गया 
अंदर जाकर वो बहुत सारे सलाद के आइटम देखकर बोला-
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है, कटी धरी है भाई.....
विज्ञापन
Saas Damad Funny Chutkule Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Whatsapp New Jokes 2025
प्रेमी-प्रेमिका के चुटकुले - फोटो : Freepik
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया
दरवाजा खोलते ही गर्लफ्रेंड बोली- परसों मेरी शादी है,
अब क्यों आए हो मेरी जिंदगी में वापस
बॉयफ्रेंड- टेंट लगाने का ऑर्डर हमको ही मिला है,
अब काम धंधा भी छोड़ दें क्या?


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed