सब्सक्राइब करें

UP: 'मुझे छात्र लगा था रविंद्र, कम बोला और खुद किया अपना काम', जहां ठहरे शूटर वहां के कर्मी ने खोले कई राज

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 19 Sep 2025 11:13 AM IST
सार

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हमला करने के आरोपी चारों शूटर 10 सितंबर को ही शहर में आ गए थे। इनमें सरगना रविंद्र पुराने बस अड्डे के पास तो बाकी तीन जंक्शन के पास होटलों में रुके थे। इन्होंने दिनभर रेकी की थी। पुलिस दो अन्य शूटरों की तलाश कर रही है।

विज्ञापन
Disha Patani house Firing Case staff at place where shooter stayed has revealed many secrets
होटल का कर्मचारी अमन और सीटीवीवी में कैद शूटर - फोटो : अमर उजाला

दोनों होटलों में रुकने वाले चारों शूटरों की जानकारी व इनमें से दो की एनकाउंटर में मौत की जानकारी से होटल स्टाफ सन्न है। बृहस्पतिवार को अमर उजाला टीम ने होटलों का जायजा लिया तो पता लगा कि प्रबंधन से लेकर कर्मचारी तक सकते में हैं।

loader
Disha Patani house Firing Case staff at place where shooter stayed has revealed many secrets
दिशा पाटनी के घर पर फायरिगं का मामला - फोटो : अमर उजाला

प्रीत पैलेस होटल में मुख्य शूटर रविंद्र को पानी व तौलिया देने वाला कर्मचारी अमन दूसरे दिन भी घबराहट में दिखा। प्रबंधक के कहने पर उसने हमारी टीम को होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर नौ दिखाया, जिसमें रविंद्र करीब 24 घंटे रुका था। अमन ने बताया कि उन दिनों शहर में प्रतियोगी परीक्षा के लिहाज से काफी अभ्यर्थी आए थे। उसने रविंद्र को अभ्यर्थी ही समझा। वह बेहद शांत और सीधा लग रहा था। वह करीब बीस मिनट तक रिसेप्शन पर रहा और रुकने की वजह (रेस्ट) विश्राम लिखवाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Disha Patani house Firing Case staff at place where shooter stayed has revealed many secrets
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

अमन में उसको इस बात के लिए टोका
बताया कि रविंद्र कई बार निकलकर बाहर गया। बाहर से ही वह खाना और केले आदि लाया। उसके बार-बार आने-जाने पर अमन ने उसे टोका भी कि आपको परेशानी हो रही है तो बता दीजिए। वह सब लाकर दे देगा। हालांकि, रविंद्र ने मुस्कराकर टाल दिया था। पुलिस के मुताबिक रात में कमरे पर लौटे रविंद्र ने नशा भी किया था। नशे की वजह से वह लॉक नहीं खोल पा रहा था, तब स्टाफ ने उसकी मदद की थी।

Disha Patani house Firing Case staff at place where shooter stayed has revealed many secrets
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

वहीं हिंद गेस्ट हाउस के संचालक शाहिद भी परेशान से दिखे। बताया कि उन्हें पता नहीं था कि रुकने वाले कौन हैं? सभी ने अपने चेहरे से मिलते हुए फोटो की आईडी दी तो वह कमरा देने से मना न कर सके। हालांकि, तीन दिन बाद से ही पुलिस की जाने कितनी टीमें उनसे पूछताछ कर चुकी हैं।

विज्ञापन
Disha Patani house Firing Case staff at place where shooter stayed has revealed many secrets
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

सारी तिकड़म के बाद भी शूटर इस गलती पर खा गए मात
शातिर शूटरों ने अपने बचाव के लिए काफी तिकड़म लगाई, लेकिन तकनीक और नए आरोपी विजय की नादानी से मात खा गए। इन्होंने अपने आधार कार्ड में कहीं नाम, कहीं पता तो कहीं आधार नंबर में मामूली हेरफेर किया था। इससे शुरू में पुलिस को शूटरों की संख्या आठ लगी जो बाद में दुरुस्त कर ली गई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed