सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: पत्नी- शादी से पहले आप कहते थे कि आप मेरे लिए जान भी दे सकते हैं, पति का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 26 Nov 2025 04:09 PM IST
सार

Comedy Jokes: हंसी न सिर्फ आपका मूड ठीक करती है, बल्कि घर-परिवार के वातावरण में भी पॉजिटिविटी भर देती है। जब आसपास के लोग मुस्कुराते हैं तो माहौल खुद-ब-खुद रिलैक्स हो जाता है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले बड़ी आसानी से मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं।
 

विज्ञापन
Viral Jokes comedy jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Husband wife Pati Patni jokes of the day
फनी चुटकुले - फोटो : freepik

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में खुद को स्वस्थ रखना वाकई एक मिशन जैसा महसूस होने लगा है। काम का बढ़ता स्ट्रेस, जिम्मेदारियों का बोझ और दिमाग में लगातार चलने वाली चिंताओं की वजह से लोग कम उम्र में ही कई तरह की परेशानियों से जूझने लगे हैं। ऐसे माहौल में अगर आप अपने मन को हल्का रखना चाहते हैं और तनाव या सेहत से जुड़े जोखिमों से थोड़ा दूर रहना चाहते हैं, तो रोजाना थोड़ा-सा हंसना आपकी दिनचर्या का हिस्सा जरूर होना चाहिए।



हंसी न सिर्फ आपका मूड ठीक करती है, बल्कि घर-परिवार के वातावरण में भी पॉजिटिविटी भर देती है। जब आसपास के लोग मुस्कुराते हैं तो माहौल खुद-ब-खुद रिलैक्स हो जाता है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले बड़ी आसानी से मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं।

बॉस: तुम रोज ऑफिस लेट क्यों आते हो?
कर्मचारी: सर, क्या करूं, सपने में भी ट्रैफिक में फंसा रहता हूं।
बॉस: तो जल्दी सो जाया करो
कर्मचारी: सर, जल्दी सोऊंगा तो सपने में भी जल्दी ऑफिस पहुंच जाऊंगा फिर अंधेरा रहता है वहां

Trending Videos
Viral Jokes comedy jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Husband wife Pati Patni jokes of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

पत्नी: सुनिए, शादी से पहले आप कहते थे कि आप मेरे लिए जान भी दे सकते हैं
पति: हां तो अब?
पत्नी: अब क्या हुआ?
पति: अब तुम्हारे लिए जीने की कोशिश कर रहा हूं, यह भी कम चैलेंज नहीं है

मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे हर जगह दर्द होता है, यहां छूता हूं दर्द होता है, वहां छूता हूं दर्द होता है
डॉक्टर: आपका हाथ फ्रैक्चर है, हर जगह नहीं, सिर्फ आपके उंगली के टच में दर्द है
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Viral Jokes comedy jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Husband wife Pati Patni jokes of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर: बताओ, सक्सेस का अपोजिट क्या है?
स्टूडेंट: सर, एग्जाम
टीचर: कैसे?
स्टूडेंट: क्योंकि एग्जाम आते ही सारी सक्सेस गायब हो जाती है


दोस्त 1: यार, मेरी बीवी मुझसे नाराज है।
दोस्त 2: क्यों?
दोस्त 1: मैंने कहा कि वह मेरे दिल की रानी है।
दोस्त 2: तो इसमें नाराज होने वाली क्या बात है?
दोस्त 1: पता चला वह दिल की नौकरी चाहती थी, रानी नहीं
Viral Jokes comedy jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Husband wife Pati Patni jokes of the day
फनी वायरल जोक्स - फोटो : Freepik

गर्लफ्रेंड: तुम्हें मेरी कोई कद्र ही नहीं
बॉयफ्रेंड: अरे ऐसा मत बोलो हम दोनों बराबर हैं।
गर्लफ्रेंड: मतलब?
बॉयफ्रेंड: मतलब मुझे भी अपनी कोई कद्र नहीं है!

यात्री: भाई साहब, क्या ये सीट खाली है?
दूसरा यात्री: हां पर मैं किसी को बैठने नहीं देता।
यात्री: क्यों?
दूसरा यात्री: क्योंकि मुझे अकेले बैठने की आदत है
यात्री: अच्छा, ठीक है, मैं भी यही सीट आरक्षित करवाकर आया हूं।
दूसरा यात्री: आ जाइए आदत बदल लेता हूं

विज्ञापन
Viral Jokes comedy jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Husband wife Pati Patni jokes of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

पत्नी: तुम्हें मोबाइल की इतनी लत क्यों है?
पति: ऐसा कुछ नहीं है…
पत्नी: तो सुबह उठकर सबसे पहले क्या देखते हो?
पति: अलार्म और वो भी मोबाइल में।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed