जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Viral Jokes: जब लड़की का पुराना बॉयफ्रेंड उसकी शादी में पहुंचा..., पढ़िये मजेदार जोक्स
टीचर - अच्छा बताओ फल कौन कौन से होते हैं?
स्टूडेंट - बनाना, एप्पल, मेंगो वगेरह।
टीचर - और बताओ...
बच्चा - बस और सब बढ़िया...
ऊपर वाले की कृपा है...
आप बताओ क्या हाल चाल?
शिक्षक - बस इरादे बुलन्द होने चाहिए,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
पप्पू - मैं तो लोहे से भी पानी निकाल
सकता हूं सर।
शिक्षक - कैसे?
पप्पू - हैंड पंप से।
एक महिला समोसे को खोलकर अंदर
का मसाला खा रही थी।
किसी ने पूछा - आप पूरा समोसा
क्यों नहीं खा रहीं?
औरत बोली - मैं बीमार हूं डॉक्टर
ने बाहर की चीज खाने से मना
किया हुआ है।
ये कुत्ते भी न कार और बाइक के पीछे
ऐसी तेजी से भागते हैं, कि जैसे
अगले चौराहे पर दो झापड़ मार कर
गाड़ी ही छीन लेंगे।