जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
आज के मजेदार जोक्स: जब पप्पू डॉक्टर के पास अपने दांत निकलवाने पहुंचा, आगे जो हुआ जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
 
             
            डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है। बस कोई
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
 
            पति - ऑफिस में बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया - पंक्षी
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        बनूं उड़ा फिरूं मस्त गगन में।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पत्नी (कमेंट कर) - धरती पर आते ही सब्जी ले आना अपने भवन में।
 
            ज्योतिषी - तुम्हारी कुंडली में बहुत धन है।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        लड़का - अब यह बताइए कुंडली से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
 
            लड़की वाले - हमें लड़का पसंद नहीं है।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        लड़के के घरवाले - जी यह पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        करें घर से निकाल दें क्या?
