Comedy Funny Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे....
{"_id":"696f1149c9c79f945d06c8b7","slug":"most-funny-chutkule-pati-patni-jokes-girfriend-boyfriend-viral-jokes-boy-girl-jokes-jija-sali-funny-jokes-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई दो लड़कियां, वजह पढ़कर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Jokes: महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई दो लड़कियां, वजह पढ़कर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:55 AM IST
सार
Hindi Chutkule: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। हंसी-मजाक करने से तनाव और चिंता दूर होती है। इसलिए आपको सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें।
विज्ञापन
Funny jokes
- फोटो : freepik
Trending Videos
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
एक लड़की कोक पी रही थी, उसमें एक मच्छर गिर गया
लड़की ने उसे निकाला तो मच्छर बोला- मां
लड़की- तूने मुझे मां क्यों कहा?
मच्छर- क्योंकि मैं तेरी कोक से निकला हूं, मां.....
ग्राहक (बच्चे से)- ये रसगुल्ले की दुकान तो तुम्हारे पापा की ही है
बच्चा- हां
ग्राहक- बहुत मन करता है, लेकिन पापा गिन कर रखते हैं
इसलिए बस चूस के वापस रख देता हूं.....
लड़की ने उसे निकाला तो मच्छर बोला- मां
लड़की- तूने मुझे मां क्यों कहा?
मच्छर- क्योंकि मैं तेरी कोक से निकला हूं, मां.....
ग्राहक (बच्चे से)- ये रसगुल्ले की दुकान तो तुम्हारे पापा की ही है
बच्चा- हां
ग्राहक- बहुत मन करता है, लेकिन पापा गिन कर रखते हैं
इसलिए बस चूस के वापस रख देता हूं.....
विज्ञापन
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
दो दोस्त देर रात तक पढ़ते हुए
राजू- यार कितने बजे हैं?
सुरेश उठा और सामने वाले गर्ल्स हॉस्टल में पत्थर दे मारा
उधर से लड़की बाहर आई और बोली- कमीनो, अब तो सो जाओ,
रात के दो बज रहे हैं.....
राजू- यार कितने बजे हैं?
सुरेश उठा और सामने वाले गर्ल्स हॉस्टल में पत्थर दे मारा
उधर से लड़की बाहर आई और बोली- कमीनो, अब तो सो जाओ,
रात के दो बज रहे हैं.....
Comedy Jokes: संडे को क्लिनिक गए आदमी से डॉक्टर ने कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Funny Chutkule: टीचर- पिंकी तुम बड़ी होकर क्या बनोगी? फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी
तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे
मुझे ज्यादा खिलाते थे
पति- तो?
पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो....
पति- पता है सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे
पत्नी- खुशी से झूमते हुए, सच में?
पति- हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं…
तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे
मुझे ज्यादा खिलाते थे
पति- तो?
पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो....
पति- पता है सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे
पत्नी- खुशी से झूमते हुए, सच में?
पति- हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं…
विज्ञापन
लड़का-लड़की के चुटकुले
- फोटो : Freepik
एक प्यार करने वाले जोड़े ने आत्महत्या करने की सोची
लड़का पहले कूद गया और लड़की आंखे बंद कर वापस लौटने लगी,
तभी लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया- मुझे पता था चुड़ैल
तू नहीं कूदेगी....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
लड़का पहले कूद गया और लड़की आंखे बंद कर वापस लौटने लगी,
तभी लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया- मुझे पता था चुड़ैल
तू नहीं कूदेगी....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)