Chutkule In Hindi: हंसकर काम करने से कठिन से कठिन काम भी आसानी से हो जाता है। अगर आप बुरे वक्त में भी हंसते रहते हैं, तो यह समय आसानी से बीत जाता है। जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से आप मानसिक तनाव का शिकार नहीं होते हैं और कई बीमारियों से बच सकते हैं। हंसी-मजाक करने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए आपको हर दिन खुलकर हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
{"_id":"696f01ed27062ee6e50fdb05","slug":"teacher-student-new-jokes-in-hindi-boyfriend-girlfriend-jokes-jija-sali-desi-chutkule-pappu-teacher-jokes-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Chutkule: टीचर- पिंकी तुम बड़ी होकर क्या बनोगी? फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Chutkule: टीचर- पिंकी तुम बड़ी होकर क्या बनोगी? फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:50 AM IST
सार
Comedy Jokes: हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है। अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी- क्या हुआ जी?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी,
सारे लोग मर गए
पत्नी- चलो भगवान का शुक्र है, लेकिन आप कैसे बचे?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था
थोड़ी देर में टीवी में खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों
के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रूपये देने का फैसला किया है
टीवी देखने के बाद गुस्से में पत्नी ने पति से चिल्ला कर कहा-
न जाने तुम्हारी ये सिगरेट पीने की आदत कब छूटेगी.....
पत्नी- क्या हुआ जी?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी,
सारे लोग मर गए
पत्नी- चलो भगवान का शुक्र है, लेकिन आप कैसे बचे?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था
थोड़ी देर में टीवी में खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों
के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रूपये देने का फैसला किया है
टीवी देखने के बाद गुस्से में पत्नी ने पति से चिल्ला कर कहा-
न जाने तुम्हारी ये सिगरेट पीने की आदत कब छूटेगी.....
Jokes: अस्पताल गए पप्पू ने नर्स से कही ऐसी बात, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
आज के मजेदार जोक्स: ये दवाईयां कैसे लेनी हैं? डॉक्टर का जवाब सुनकर राजू की बोलती हो गई बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
मालिक (नौकर से)- मच्छर मार दो, बहुत हो गए हैं
नौकर आलस में पड़ा रहा
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे
मालिक ने फिर नौकर से कहा- मच्छर मारे नहीं क्या?
नौकर- मच्छर तो कब के मार दिए, ये तो उनकी विधवाअओं
की रोने की आवाजें हैं.....
एक बूढ़ा बस मैं सीट पर अकेला बैठा था
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बैठ गई
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली- आप कहां जा रहे हो?
बूढ़ा चुप बैठा रहा
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी आप कहां जा रहे हो?
अब बूढ़े से चुप नहीं रहा गया और वो बोला-
तू बहुत सुंदर और जवान है बेटी, तेरे लिए लड़का
ढूंढने जा रहा हूं......
नौकर आलस में पड़ा रहा
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे
मालिक ने फिर नौकर से कहा- मच्छर मारे नहीं क्या?
नौकर- मच्छर तो कब के मार दिए, ये तो उनकी विधवाअओं
की रोने की आवाजें हैं.....
एक बूढ़ा बस मैं सीट पर अकेला बैठा था
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बैठ गई
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली- आप कहां जा रहे हो?
बूढ़ा चुप बैठा रहा
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी आप कहां जा रहे हो?
अब बूढ़े से चुप नहीं रहा गया और वो बोला-
तू बहुत सुंदर और जवान है बेटी, तेरे लिए लड़का
ढूंढने जा रहा हूं......
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
गप्पू परेशान सा बैठा हुआ था,
तभी पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?
गप्पू- यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं
मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं तो कभी
गहरी खाई में गिर जाता हूं और तो और
कभी मुझे भूत उठा कर ले जाते हैं
गप्पू का जवाब सुनकर पप्पू की बोलती हो गई बंद.....
तभी पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?
गप्पू- यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं
मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं तो कभी
गहरी खाई में गिर जाता हूं और तो और
कभी मुझे भूत उठा कर ले जाते हैं
गप्पू का जवाब सुनकर पप्पू की बोलती हो गई बंद.....
विज्ञापन
जोक्स का खजाना
- फोटो : freepik
डॉक्टर (पति से)- आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान है,
आई एम सॉरी
पति- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब,
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे....
पप्पू (डॉक्टर से)- आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर- हां क्यों नहीं
पप्पू- पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है, प्लीज छुड़वा दो.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
आई एम सॉरी
पति- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब,
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे....
पप्पू (डॉक्टर से)- आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर- हां क्यों नहीं
पप्पू- पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है, प्लीज छुड़वा दो.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)